Coronavirus: दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए सामने, केस 11 दिन में हो रहे दोगुने

By भाषा | Published: May 8, 2020 05:36 AM2020-05-08T05:36:41+5:302020-05-08T05:36:41+5:30

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले अब 11 दिन में दोगुने हो रहे हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा ,‘‘ पश्चिमी देशों की तुलना में भारत की स्थिति काफी बेहतर है।’’

Coronavirus: Delhi has highest number of cases in one day, cases are doubling in 11 days | Coronavirus: दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए सामने, केस 11 दिन में हो रहे दोगुने

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 448 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 5,980 हो गई।दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। दिल्ली में अब भी 3,983 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 448 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 5,980 हो गई। सरकार ने यह जानकारी दी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। दिल्ली में अब भी 3,983 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

इससे पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले बुधवार को सामने आए थे। बुधवार को 428 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस बीच, दक्षिणी दिल्ली के तीन पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक यातायात निरीक्षक भी शामिल है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि संगम विहार इलाके के 59 वर्षीय यातायात निरीक्षक कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्हें चार मई को हल्का बुखार और बदन दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें मिंटो रोड पर सरकारी सीजीएचएस डिस्पेंसरी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें दवाएं लिखकर पांच दिन आराम करने के लिये कहा।

हालांकि अधिकारी ने एहतियाती तौर पर छह मई को कोरोना वायरस की जांच कराई। बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले अब 11 दिन में दोगुने हो रहे हैं : जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले अब 11 दिन में दोगुने हो रहे हैं। दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा ,‘‘ पश्चिमी देशों की तुलना में भारत की स्थिति काफी बेहतर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली में अभी 3,925 लोगों का इलाज जारी है ओर केवल 84 लोग आईसीयू में हैं। ’’ जैन ने कहा, ‘‘ कल कोविड-19 के मामले बढ़ने की दर दिल्ली में आठ प्रतिशत थी, उससे पहले यह दर 20 प्रतिशत थी, फिर यह 15 प्रतिशत हुई और अब यह 12 प्रतिशत है।’’ स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली मे कोरोना वायरस के मामले अब 11 दिन में दोगुना हो रहे हैं।

 

Web Title: Coronavirus: Delhi has highest number of cases in one day, cases are doubling in 11 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे