दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी मिले कोरोना पॉजिटिव, बाजार को दो दिन के लिए किया गया बंद

By विनीत कुमार | Published: May 14, 2020 08:50 AM2020-05-14T08:50:55+5:302020-05-14T08:53:02+5:30

Coronavirus: गाजीपुर सहित दिल्ली की अन्य मंडियों में रोजाना बड़ी भीड़ होती है और कई मौकों पर यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती रही हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 8000 के करीब मामले सामने आ चुके हैं।

Coronavirus Delhi Gazipur vegetable market closed for two days after secretary and deputy secretary found positive | दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी मिले कोरोना पॉजिटिव, बाजार को दो दिन के लिए किया गया बंद

कोरोना संकट: दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी दो दिन के लिए बंद (फोटो- एएनआई)

Highlightsदिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी कोरोना संक्रमितगाजीपुर मंडी गुरुवार और शुक्रवार को बंद रखी जाएगी, किया जाएगा इसे सैनिटाइज

दिल्ली की गाजीपुर फल और सब्जी मंडी को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। मंडी के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसके बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान इनके ऑफिस सहित आसपास के अन्य इलाकों को सैनेटाइज किया जाएगा।

मंडी को इससे पहले भी सैनिटाइज किया जा चुका है। नया मामला आने के बाद सैनिटाइजेशन की प्रकिया फिर से की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंडी सेक्रेटरी ने अपना टेस्ट आजादपुर मंडी में कराया था। इससे पहले दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में भी एक 57 वर्षीय व्यापारी कोरोना से संक्रमित पाया गया था।


गाजीपुर में बुधवार को रही भीड़

गाजीपुर में बुधवार को बड़ी संख्या में खरीदारी हुई। हालांकि, दोपहर बाद मंडी में सभी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया। दरअसल, ये जानकारी पहले ही लोगों की मिल गई थी कि मंडी अगले दो दिन तक बंद रहने वाली है।

बता दें कि लॉकडाउन से पहले गाजीपुर मंडी से लोनी, साहिबाबाद, खोड़ा, वैशाली, कौशांबी, इंदिरापुरम से सब्जी और फलों के फुटकर दुकानदार और फेरी लगाने वाले बड़ी संख्या में सब्जियां व फल खरीदने आते थे। 

हालांकि लॉकडाउन के बाद उन्हें बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने में परेशानी आने लगी। केवल उन्हीं लोगों को अनुमति मिल रही है जिन लोगों को पास मिल हुए हैं। ऐसे में गाजीपुर के आस-पास कॉलोनी में रहने वाले फुटकर विक्रेताओं ने खरीदारी बढ़ाई है। लॉकडाउन में मंडी का समय सुबह 4 से 11 बजे तक का ही है। 

बता दें कि दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने सत्येंद्र जैन के अनुसार बुधवार को संक्रमण के 359 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 7,998 हो गई। वहीं 106 लोगों की अब तक मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus Delhi Gazipur vegetable market closed for two days after secretary and deputy secretary found positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे