बसों के इंतजाम से जुड़े अफवाहों के शिकार ना बनें, घर में ही रहें : सीएम केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों/कामगारों से अपील की, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2020 09:42 PM2020-04-14T21:42:52+5:302020-04-14T21:42:52+5:30

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का स्वागत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर को छुटकारा मिले।

Coronavirus Delhi aap arvind kejriwal bihar uttar pradesh fall prey to rumors related arrangement buses | बसों के इंतजाम से जुड़े अफवाहों के शिकार ना बनें, घर में ही रहें : सीएम केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों/कामगारों से अपील की, देखें वीडियो

किसी की अफवाह में मत आना वर्ना दुर्गति होगी।

Highlightsआप में से कई लोग हैं जो बाहर से आकर दिल्ली में रह रहे हैं और अपने घर, गांव जाने के लिए बेचैन होंगे।आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि तीन मई तक रुक जाइए। अभी आप घर जाने की जल्दबाजी मत कीजिए।

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से कहा से कहा कि बसों के इंतजाम से जुड़े अफवाहों के शिकार ना बनें, घर में ही रहें। दिल्ली सरकार ने आपके आवास और भोजन की समुचित व्यवस्था की है। मैं आपसे जहां हैं, वहीं रहने का अनुरोध करता हूं।

सीएम ने कहा कि कुछ लोग हो सकता है अफवाहें फैलाए। आप में से कई लोग हैं जो बाहर से आकर दिल्ली में रह रहे हैं और अपने घर, गांव जाने के लिए बेचैन होंगे। आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि तीन मई तक रुक जाइए। अभी आप घर जाने की जल्दबाजी मत कीजिए।

कोई कहेगा कि हमें इतने पैसे दे दो हम आपको घर पहुंचा देंगे। कोई कहेगा फलां जगह पर DTC की बसें खड़ी हैं चलो, फलां सरकार और यूपी सरकार की बसें चल रही हैं बता दूं कि कोई बसें कहीं से नहीं चल रही हैं। किसी की अफवाह में मत आना वर्ना दुर्गति होगी।

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का स्वागत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर को छुटकारा मिले। ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है । मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि दिल्ली में संक्रमण को रोकने में हम कामयाब होंगे।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा है कि देश में महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है । केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाना जरूरी था। उन्होंने कहा , ‘‘अगर हम लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे तो मुझे पूरा भरोसा है कि हम कोरोना वायरस से छुटकारा पा लेंगे । ’’ केजरीवाल ने कहा कि वह हालात का जायजा लेने के लिए बुधवार को शहर में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित कुछ क्षेत्रों में जाएंगे।

Web Title: Coronavirus Delhi aap arvind kejriwal bihar uttar pradesh fall prey to rumors related arrangement buses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे