देश में 3 वैक्सीन ट्रायल स्टेज में, ICMR ने कहा-कैडिला और भारत बायोटेक ने पहला फेज पूरा किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 15, 2020 05:34 PM2020-09-15T17:34:12+5:302020-09-15T17:34:12+5:30

सिरम इंस्टीट्युट ने फेज़ 2 बी 3 ट्राएल पूरा कर लिया है जैसे ही क्लिरेंस आ जाएगा वो 14 साइट्स पर 1500 लोगों पर फेज़ 3 के ट्राएल शुरू करेंगे।

Coronavirus Delhi 3 vaccine trial stages country ICMR Cadila and Bharat Biotech completed the first phase | देश में 3 वैक्सीन ट्रायल स्टेज में, ICMR ने कहा-कैडिला और भारत बायोटेक ने पहला फेज पूरा किया

कैडिला और भारत बायोटैक ने ट्राएल का 1 फेज़ पूरा कर लिया है। (photo-ani)

Highlightsभारत में 3 वैक्सीन क्लिनिकल ट्राएल स्टेज पर हैं। कैडिला और भारत बायोटैक ने ट्राएल का 1 फेज़ पूरा कर लिया है।देश में 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जिनमें कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5000 से 50,000 के बीच है।महाराष्ट्र में 29% से अधिक, आंध्र प्रदेश में लगभग 9%, कर्नाटक में लगभग 10%, उत्तर प्रदेश में 6.8% और तमिलनाडु में लगभग 4.7% मामले हैं।

नई दिल्लीः आईसीएमआर के डीजी प्रो. बलराम भार्गव ने कहा कि भारत में 3 वैक्सीन क्लिनिकल ट्राएल स्टेज पर हैं। कैडिला और भारत बायोटैक ने ट्राएल का 1 फेज़ पूरा कर लिया है।

सिरम इंस्टीट्युट ने फेज़ 2 बी 3 ट्राएल पूरा कर लिया है जैसे ही क्लिरेंस आ जाएगा वो 14 साइट्स पर 1500 लोगों पर फेज़ 3 के ट्राएल शुरू करेंगे। देश में 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जिनमें कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5000 से 50,000 के बीच है। केवल 4 राज्य ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या 50,000 से अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 5 राज्य ऐसे हैं जिनमें देश के कुल सक्रिय मामलों के 60% मामले हैं। देशभर के कुल सक्रिय मामलों में से महाराष्ट्र में 29% से अधिक, आंध्र प्रदेश में लगभग 9%, कर्नाटक में लगभग 10%, उत्तर प्रदेश में 6.8% और तमिलनाडु में लगभग 4.7% मामले हैं।

भारत में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 78.28 प्रतिशत हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 78.28 प्रतिशत हो गई है और अब तक कुल 38,59,399 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों से आज की तारीख में 28,69,338 ज्यादा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 9,90,061 है जो कुल संक्रमितों का 20.08 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों में से आधे के करीब (48.8 प्रतिशत) तीन राज्यों – महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से हैं। उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और तेलंगाना का कुल इलाज करा रहे मरीजों में करीब एक चौथाई (24.4 प्रतिशत) योगदान है।

कुल उपचाराधीन मरीजों में से 60.35 प्रतिशत मामले आ रहे हैं

मंत्रालय के मुताबिक, “महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से कुल उपचाराधीन मरीजों में से 60.35 प्रतिशत मामले आ रहे हैं और अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों में से भी करीब 60 प्रतिशत (59.42 प्रतिशत) इन्हीं राज्यों से आए हैं।”

बीते 24 घंटों में महामारी से जान गंवाने वाले 1054 लोगों में से करीब 69 प्रतिशत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली से हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक हुई कुल मौत में से 37 प्रतिशत से ज्यादा महाराष्ट्र(29,894 मौत) से हैं।

बीते 24 घंटों में महामारी से हुई मौत के मामले में राज्य की हिस्सेदारी 34.44 प्रतिशत (363 मौत) है। देश में बीते 24 घंटों में 83,809 नए मरीजों के सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 49,30,236 हो गई। वहीं, देश में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या भी बढ़कर 80776 हो गयी है। 

Web Title: Coronavirus Delhi 3 vaccine trial stages country ICMR Cadila and Bharat Biotech completed the first phase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे