Coronavirus: दिल्ली में आज रात से लगेगा कर्फ्यू, अगले एक हफ्ते तक रहेगा जारी

By विनीत कुमार | Published: April 19, 2021 11:30 AM2021-04-19T11:30:19+5:302021-04-19T12:00:20+5:30

कोरोना से खराब हो रही स्थिति को देखते हुए दिल्ली में पूरी तरह से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। सूत्रों के अनुसार ये कर्फ्यू आज रात से शुरू होगा और अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा।

Coronavirus Curfew in Delhi from tonight till next Monday morning | Coronavirus: दिल्ली में आज रात से लगेगा कर्फ्यू, अगले एक हफ्ते तक रहेगा जारी

कोरोना: दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लगेगा कर्फ्यू (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में 19 अप्रैल से अगले एक हफ्ते तक लगाया जाएगा कर्फ्यूदिल्ली में रोज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मामले, संक्रमण दर 30 प्रतिशत के करीबमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की भी कमी हो गई है

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में आज से अगले एक हफ्ते तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। पूर्ण कर्फ्यू की शुरुआत आज रात से होगी। फिलहाल इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार कुछ देर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसकी घोषणा करेंगे। 

दरअसल बिगड़ते हालात के मद्देनजर सोमवार को उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच बैठक हुई है। इसी मीटिंग में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। इस बैठक में कई और उच्चस्तरीय अधिकारी भी शामिल रहे। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी में रविवार को ही सबसे ज्यादा 25 हजार 462 नए कोरोना केस सामने आए।

दिल्ली में बेड्स और ऑक्सीन की भी कमी 

दिल्ली में संक्रमण की दर 30 प्रतिशत के करीब हो गई है। वहीं, 161 लोगों की मौत भी रविवार को कोरोना से दिल्ली में हुई। इससे पहले रविवार को ही अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि दिल्ली में लगातार बढ़ते मामलों के कारण बेड्स और ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है।

उन्होंने बताया था कि दिल्ली में आईसीयू बेड 100 से भी कम रह गए हैं। दिल्ली में अभी वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया था। हालांकि हालात फिलहाल सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं।

इससे पहले दिल्ली में पाबंदियों को सख्त करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऑडिटोरियम, रेस्तरां, मॉल, जिम और स्पा आदि को बंद करने के निर्देश दिए थे। सिनेमा हॉल में केवल एक तिहाई लोगों की इजाजत थी।

व्यापारियों के संगठन कैट ने भी रविवार को दिल्ली सरकार से कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिये कम-से-कम 15 दिन का ‘लॉकडाउन’ लगाने का आग्रह किया था। 

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा था कि यह सही है, दिल्ली में ‘लॉकडाउन’ से कारोबार और आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होंगी, लेकिन अभी लोगों का जीवन पहली प्राथमिकता है। 

Web Title: Coronavirus Curfew in Delhi from tonight till next Monday morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे