Coronavirus Outbreak Updates: सीआरपीएफ ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया, वाट्सऐप नंबर 7082814411, दवाएं और जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा

By भाषा | Published: March 26, 2020 09:07 PM2020-03-26T21:07:28+5:302020-03-26T21:07:28+5:30

सीआरपीएफ ने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल विशेषतौर पर केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रह रहे कश्मीरी और देश के उत्तरी हिस्से में रह रहे लोग कर सकेंगे। अधिकारियों ने कहा कि देश के अन्य भागों से मदद मांगने वालों की भी मदद की जाएगी क्योंकि बल की मौजूदगी राष्ट्रव्यापी है। 

Coronavirus CRPF releases helpline number, WhatsApp number 7082814411 | Coronavirus Outbreak Updates: सीआरपीएफ ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया, वाट्सऐप नंबर 7082814411, दवाएं और जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा

अधिकारियों ने कहा कि देश के अन्य भागों से मदद मांगने वालों की भी मदद की जाएगी क्योंकि बल की मौजूदगी राष्ट्रव्यापी है। 

Highlightsबल ने बृहस्पतिवार को अपने सोशल मीडिया मंचों पर नया वाट्सऐप नंबर 7082814411 जारी किया।अधिकारियों ने कहा कि देश के अन्य भागों से मदद मांगने वालों की भी मदद की जाएगी क्योंकि बल की मौजूदगी राष्ट्रव्यापी है। 

नई दिल्लीः सीआरपीएफ ने कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर बृहस्पतिवार को वाट्सऐप आधारित हेल्पलाइन नंबर जारी किया, जिसके जरिये जररूतमंदों तक दवाएं और जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा। बल ने बृहस्पतिवार को अपने सोशल मीडिया मंचों पर नया वाट्सऐप नंबर 7082814411 जारी किया।

सीआरपीएफ ने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल विशेषतौर पर केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रह रहे कश्मीरी और देश के उत्तरी हिस्से में रह रहे लोग कर सकेंगे। अधिकारियों ने कहा कि देश के अन्य भागों से मदद मांगने वालों की भी मदद की जाएगी क्योंकि बल की मौजूदगी राष्ट्रव्यापी है। 

डाक्टरों, चिकित्सा कर्मियों को मिलेगा 50 लाख रुपये का बीमा कवर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीजों के इलाज में दिन-रात जुटे डॉक्टरों, पारामेडिकल कर्मियों, चिकित्सा कर्मियों को 50 लाख रुपये बीमा कवर उपलब्ध कराने की घोषणा की।

उन्होंने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ के बीच गरीबों, बुजुर्गों, स्वयं सहायता समूहों और निम्न आग वर्ग को राहत देते हुये 1.70 लाख करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ की घोषणा की।

इस पैकेज के तहत कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीजों के इलाज में दिन-रात जुटे डॉक्टरों, पारामेडिकल कर्मियों और अन्य चकित्सा कर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा। इसके अलावा प्रोत्साहन पैकेज में गरीबों को तीन महीने के लिये मुफ्त अनाज, दाल और रसोई गैस सिलेंडर तथा महिलाओं और गरीब वरिष्ठ नागरिकों को नकद सहायता उपलब्ध कराना शामिल हैं। 

Web Title: Coronavirus CRPF releases helpline number, WhatsApp number 7082814411

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे