Coronavirus: उज्जैन में कोरोना संक्रमित भाजपा पार्षद की मौत, अब तक 32 लोगों की गई जान

By बृजेश परमार | Published: May 3, 2020 11:47 PM2020-05-03T23:47:11+5:302020-05-03T23:47:11+5:30

रविवार को उज्जैन नगर निगम के पार्षद एवं बेकरी व्यवसायी मुज्जफर हुसैन 46 वर्ष की देर शाम आरडी गार्डी मेडिकल कालेज से स्वास्थ्य उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से पूरी भाजपा शोक में है।

Coronavirus: Covid-19 infected BJP councilor dies in Ujjain, 32 people die so far | Coronavirus: उज्जैन में कोरोना संक्रमित भाजपा पार्षद की मौत, अब तक 32 लोगों की गई जान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के उज्जैन में कोविड-19 के तहत मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमित एक महिला और भाजपा के वार्ड 32 के पार्षद का इलाज के दौरान निधन हो गया।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कोविड-19 के तहत मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमित एक महिला और भाजपा के वार्ड 32 के पार्षद का इलाज के दौरान निधन हो गया। जिले में अब तक 156 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।

कोविड-19 में कोरोना से मौतों का सिलसिला उज्जैन में 25 मार्च से शुरू हुआ था। जांसापुरा निवासी 65 वर्षीय महिला की मौत से शुरू हुआ यह सिलसिला पिछले 38 दिनों में अब तक 32 लोगों को लील चुका है।

रविवार को उज्जैन नगर निगम के पार्षद एवं बेकरी व्यवसायी मुज्जफर हुसैन 46 वर्ष की देर शाम आरडी गार्डी मेडिकल कालेज से स्वास्थ्य उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से पूरी भाजपा शोक में है।

पार्षद हुसैन लाक डाउन के दौरन अन्न सहित समाज सेवा के कार्यों में अल्पसंख्यक क्षेत्र में सक्रिय थे। करीब एक सप्ताह पूर्व वह कोरोना से संक्रमित हो गये थे। रविवार दोपहर में जांसापुरा निवासी 45 वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रमण के चलते ही दर्ज की गई थी।

उज्जैन जिले के बडनगर में एक ही परिवार के 13 लोग कोरोना से पिडित हुए हैं। अकेले बडनगर में ही कोरोना पिडित 29 पाजिटिव सामने आ चुके हैं।इनमें एक डेढ वर्ष का शिशु भी शामिल है।लगातार मौतों के कारण उज्जैन जिले की कोरोना संक्रमित दर देश में सर्वाधिक लगभग 20 प्रतिशत दर्ज की जा रही है।

कोरोना संक्रमण के कारण ही उज्जैन के नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पाल की इंदौर के अरविंदों अस्पताल में मौत हुई थी।जिले में कोरोना संक्रमित 16 मरीज अब तक स्वस्थ्य होकर घरों के लिए भेजे जा चुके हैं।

-मुजफ्फर हुसैन भाजपा के योग्य एवं कर्मठ पार्षद थे। वे सेवाभावी निष्ठावान कार्यकर्ता थे।जिंदादिली से जनता की सेवा के दौरान वे कोरोना से पिडित हुए।गार्डी अस्पताल से थोड़ा स्वस्थ होने पर उन्हे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर शिप्फ्ट किया गया था। कल सुबह ही मेरी उनसे बात हुई थी।आज उनकी तबियत बिगडी और फिर संभल नहीं पाई।भाजपा की अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
-विवेक जोशी, अध्यक्ष,नगर भाजपा, उज्जैन

Web Title: Coronavirus: Covid-19 infected BJP councilor dies in Ujjain, 32 people die so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे