कोविड-19ः तेलंगाना में माकपा नेता और पूर्व विधायक राजैया की मौत, मोहम्मद सलीम कोरोना पॉजिटिव

By भाषा | Published: August 4, 2020 03:35 PM2020-08-04T15:35:01+5:302020-08-04T15:35:01+5:30

ने विधानसभा में तीन बार (1999, 2004 और 2014) में भद्राचलम सीट का का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। राजैया को आदिवासियों की समस्याएं उठाने के लिए याद किया जाता है।

Coronavirus covid -19 Death CPI-M leader and former MLA Rajaiah Telangana Mohammad Salim Corona positive | कोविड-19ः तेलंगाना में माकपा नेता और पूर्व विधायक राजैया की मौत, मोहम्मद सलीम कोरोना पॉजिटिव

माकपा पोलितब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

Highlightsकई मौकों पर उन्हें ऑटोरिक्शा या दोपहिया वाहन से राज्य विधानसभा आते देखा गया।मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, भाकपा के पूर्व महासचिव एस सुधाकर रेड्डी और कई अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने राजैया के निधन पर शोक व्यक्त किया।

हैदराबादः तेलंगाना में माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुन्नम राजैया की कोविड-19 की वजह से मृत्यु हो गई। वह 62 वर्ष के थे। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। माकपा के सूत्रों ने बताया कि राजैया की सोमवार देर रात विजयवाड़ा में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

उन्होंने विधानसभा में तीन बार (1999, 2004 और 2014) में भद्राचलम सीट का का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। राजैया को आदिवासियों की समस्याएं उठाने के लिए याद किया जाता है।

उन्होंने सादगी भरा जीवन जीया। कई मौकों पर उन्हें ऑटोरिक्शा या दोपहिया वाहन से राज्य विधानसभा आते देखा गया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, भाकपा के पूर्व महासचिव एस सुधाकर रेड्डी और कई अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने राजैया के निधन पर शोक व्यक्त किया।

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम और माकपा नेता मोहम्मद सलीम कोरोना से संक्रमित

कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम और माकपा पोलितब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि उन्होंने कुछ दिनों के लिए खुद को पृथक (सेल्फ आइसोलेशन) कर लिया है क्योंकि वह शनिवार शाम गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे।

शाह ने रविवार को अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से साझा की थी। कार्ति ने ट्वीट किया, ‘‘जांच में मैं कोविड से संक्रमित पाया गया हूं। मेरे अंदर इसके मामूली लक्षण हैं और चिकित्सा परामर्श के अनुसार में अपने घर पर पृथक-वास में हूं।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ मैं उन सभी लोगों से चिकित्सा प्रोटोकॉल का अनुसरण करने का आग्रह करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं।’’ माकपा नेता सलीम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। उनमें इसके मामूली लक्षण हैं। सलीम ने कहा कि अपने डॉक्टर की सलाह पर वह एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का मकसद अपने दोस्तों, परिवार और पड़ोसियों को संक्रमण के खतरे से बचाना है।

रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘मित्रों, मैं बिल्कुल ठीक हूं। प्रोटोकॉल का अनुसरण करते हुए मैंने कुछ दिनों के लिए अपने घर पर ही खुद को पृथक कर लिया है क्योंकि शनिवार शाम एक आधिकारिक मुलाकात में अमित शाह जी से मिला था। मैं घर से काम कर रहा हूं और योग एवं व्यायाम जैसी नियमित दिनचर्या का पालन कर रहा हूं। किताबें पढ़ रहा हूं और शास्त्रीय संगीत का लुत्फ उठा रहा हूं।’’ इससे पहले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी खुद को पृथक करने की जानकारी दी थी क्योंकि वह भी हाल ही में गृह मंत्री से मिले थे।

अस्पताल में कोविड-19 का उपचार करा रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और वह ठीक होकर जल्द काम पर लौटेंगे। मुख्यमंत्री का इलाज कर रहे मणिपाल अस्पताल ने कहा कि येदियुरप्पा के स्वास्थ्य में ‘‘अच्छा सुधार’’ हो रहा है और उनकी स्थिति ‘‘चिकित्सकीय रूप से स्थिर’’ है।

Web Title: Coronavirus covid -19 Death CPI-M leader and former MLA Rajaiah Telangana Mohammad Salim Corona positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे