Coronavirus: दिल्ली में 93 नए मामलों के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 669 हुई, अब तक 9 ने गंवाई जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 8, 2020 10:50 PM2020-04-08T22:50:04+5:302020-04-08T22:50:36+5:30

दिल्ली मे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बुधवार को बेहिसाब इजाफा हुआ। एक दिन में 93 नए मामले सामने आ गए। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 669 हो गई।

Coronavirus: Corona patients number 669 in Delhi with 93 new cases, 9 have lost their lives | Coronavirus: दिल्ली में 93 नए मामलों के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 669 हुई, अब तक 9 ने गंवाई जान

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 669 हो गई।

राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 669 हो गई। वहीं, दिल्ली में कोविड-19 के कारण अब तक 9 लोग जान गंवा चुके हैं। यह जानकारी दिल्ली सरकार ने दी।

बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये दिल्ली सरकार ने घर से बाहर निकलने पर लोगों को मास्क पहनना बुधवार को अनिवार्य कर दिया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद इस निर्णय का ऐलान करते हुये कहा कि चेहरे पर मास्क लगाने से काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सकता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ​ट्वीट कर कहा, ‘‘इसलिये यह फैसला किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में घर से बाहर कदम रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिये मास्क पहनना आवश्यक होगा। कपड़े का मास्क भी उपयोग में लाया जा सकता है।’’

केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को वेतन के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने ख़र्चों में भारी कटौती करनी होगी।

ट्वीट में कहा गया है कि कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी ख़र्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जाएगा । यह बैठक कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर उठाये जा रहे कदमों पर चर्चा के लिये बुलायी गयी थी, जिसमें मंत्रियों के अलावा शीर्ष अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 576 थी।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

 

 

Web Title: Coronavirus: Corona patients number 669 in Delhi with 93 new cases, 9 have lost their lives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे