Coronavirus: राजस्थान में कोरोना का बढ़ रहा मामला, 9930 मरीज, मृतकों की संख्या बढ़कर 213

By धीरेंद्र जैन | Published: June 5, 2020 09:35 PM2020-06-05T21:35:29+5:302020-06-05T21:35:29+5:30

जयपुर में 16, बारां में 4, कोटा में 2 और सवाई माधोपुर में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं दूसरे राज्यों से प्रदेष में आए दो लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। वहीं प्रदेश में 4 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है।

Coronavirus Corona cases rising in Rajasthan, 9930 patients, death toll rises to 213 | Coronavirus: राजस्थान में कोरोना का बढ़ रहा मामला, 9930 मरीज, मृतकों की संख्या बढ़कर 213

राजस्थान में मिले कोरोना संक्रमण के मामलों में से सर्वाधिक 2154 (2 इटली के नागरिक) मामले अकेले राजधानी जयपुर के हैं। (file photo)

Highlightsउल्लेखनीय है कि राज्य में गुरुवार को 210 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे।सिरोही और बूंदी में 2-2, करौली, बीकानेर और सवाई माधोपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित मिले थे।

जयपुरः राजस्थान में आज मिले को 68 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 9930 पर पहुंच गया है। आज अब तक मिले मामलों में सर्वाधिक 23 मामले झालावाड़ में जबकि 20 भरतपुर में मिले हैं। ये दोनो ही जिले राज्य के नये कोरोना हाॅट स्पाॅट बन गये हैं।

वहीं, जयपुर में 16, बारां में 4, कोटा में 2 और सवाई माधोपुर में 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं दूसरे राज्यों से प्रदेष में आए दो लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। वहीं प्रदेश में 4 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में गुरुवार को 210 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे।

इनमें भरतपुर में 49, जोधपुर में 29, चूरू में 25, सीकर और जयपुर में 12-12, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बारां में 8-8, कोटा में 7, नागौर में 6, अजमेर में 6, जालौर में 6, झुंझुनू में 6, पाली और भीलवाड़ा में 5-5, राजसमंद और बाड़मेर में 3-3, सिरोही और बूंदी में 2-2, करौली, बीकानेर और सवाई माधोपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं, राजस्थान के बाहर से आए 5 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गये थे। जिससे राजस्थान में कुल कोरोना पॉजीटिव की संख्या 9862 पर पहुंच गई थी।

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के निकट पहुंच गई है लेकिन यदि एक्टिव केस की संख्या देखते तो प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर हालात नियंत्रण में दिखाई देते हैं। गुरुवार को जहां 210 नये रोगी सामने आए थे, वहीं 282 रोगी स्वस्थ होने से एक्टिव केसों के संख्या में और कमी आई। वर्तमान में कुल 9930 में से 7162 मरीज रिकवर हो चुके हैं और अब केवल 2555 एक्टिव मामले ही राजस्थान में रहे हैं।

राजस्थान में मिले कोरोना संक्रमण के मामलों में से सर्वाधिक 2154 (2 इटली के नागरिक) मामले अकेले राजधानी जयपुर के हैं। वहीं जोधपुर में 1655 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 576, पाली में 554, भरतपुर में 524, कोटा में 503, नागौर में 481, डूंगरपुर में 373, अजमेर में 362, झालावाड़ में 325, सीकर में 243, चित्तौड़गढ़ में 188, सिरोही में 181, टोंक में 169, जालौर में 168, भीलवाड़ा में 160, राजसमंद में 148, झुंझुनूं में 149, चूरू में 142, बीकानेर में 109, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 85, बाड़मेर में 105, मरीज मिले हैं। उधर, अलवर में 82, धौलपुर में 65, दौसा में 62, बारां में 57 सवाई माधोपुर में 24, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 20 श्रीगंगानगर में 7 और बूंदी में 4 व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं। वहीं अन्य राज्यों से राजस्थान लौटे 26 लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Web Title: Coronavirus Corona cases rising in Rajasthan, 9930 patients, death toll rises to 213

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे