दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 60, ये इलाके हुए शामिल

By स्वाति सिंह | Published: April 16, 2020 09:02 PM2020-04-16T21:02:37+5:302020-04-16T21:17:52+5:30

दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 1578 मामले सामने आए हैं। इनमें 32 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

Coronavirus: Containment zone in Delhi increased to 60 | दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 60, ये इलाके हुए शामिल

हॉटस्पॉट घोषित किए गए क्षेत्रों में ऑपरेशन शील्ड चलाया गया।

Highlightsदिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। इस बीच कंटेनमेंट एरिया में सैनेटाइजेशन जारी है।

नई दिल्ली: दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। इस बीच कंटेनमेंट एरिया में सैनेटाइजेशन जारी है। दिल्ली सरकार इन सभी इलाकों को कोरोना संक्रमण के लिहाज से रेड जोन मान रही। इनमें लगातार सेनेटाइजेशन जारी है। इन इलाकों में ऑपरेशन शील्ड लागू है। इस सूची में गली नं 6, ए ब्लॉक, अबू फजल एन्क्लेव, शाहीन बाग और गली नंबर 3-5, ईस्ट राम नगर, शाहदरा जोड़ा गया है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 1578 मामले सामने आए हैं। इनमें 32 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

वहीं, दिल्ली सरकार ने बताया कि हॉटस्पॉट घोषित किए गए क्षेत्रों में ऑपरेशन शील्ड चलाया गया। जिसमें संक्रमित घरों को सील करना, होम क्वांटरीन, आइसोलेशन के साथ पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया। इसके अलावा हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों को घरों के दरवाजों पर जरूरी सामान पहुंचाए गए।
 

Web Title: Coronavirus: Containment zone in Delhi increased to 60

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे