Coronavirus: किर्गिस्तान में छत्तीसगढ़ के पांच सौ छात्रों के साथ फंसा कांग्रेस विधायक का बेटा, मंत्री ने पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी मदद

By भाषा | Published: March 29, 2020 05:53 AM2020-03-29T05:53:44+5:302020-03-29T05:53:44+5:30

भगत ने बताया कि इन छात्रों में बलरामपुर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह का पुत्र भी शामिल है। भगत ने वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रों से बात करके उनका हाल जाना, उन्हें ढांढस बंधाया। भगत ने छात्रों से कहा कि वह उन्हें वापस लाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Coronavirus: Congress MLA son stranded in Kyrgyzstan with 500 students of Chhattisgarh | Coronavirus: किर्गिस्तान में छत्तीसगढ़ के पांच सौ छात्रों के साथ फंसा कांग्रेस विधायक का बेटा, मंत्री ने पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी मदद

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsछत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री ने किर्गिस्तान में फंसे राज्य के पांच सौ छात्रों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।भगत ने प्रधानमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है कि किर्गिस्तान के मेडिकल कॉलेज में छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग पांच सौ छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। दुनियाभर में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये छात्र वापस घर आना चाहते हैं। उन्होंने पत्र के साथ छात्रों की सूची भी संलग्न की है।

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री ने किर्गिस्तान में फंसे राज्य के पांच सौ छात्रों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के पांच सौ मेडिकल छात्रों को भारत वापस लाने का अनुरोध किया है।

भगत ने प्रधानमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है कि किर्गिस्तान के मेडिकल कॉलेज में छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग पांच सौ छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

दुनियाभर में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये छात्र वापस घर आना चाहते हैं। उन्होंने पत्र के साथ छात्रों की सूची भी संलग्न की है।

भगत ने बताया कि इन छात्रों में बलरामपुर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह का पुत्र भी शामिल है। भगत ने वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रों से बात करके उनका हाल जाना, उन्हें ढांढस बंधाया।

भगत ने छात्रों से कहा कि वह उन्हें वापस लाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Web Title: Coronavirus: Congress MLA son stranded in Kyrgyzstan with 500 students of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे