कोरोना वायरसः CM योगी आदित्यनाथ ने बुलाई सीनियर अफसरों की बैठक, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल 

By रामदीप मिश्रा | Published: March 26, 2020 11:12 AM2020-03-26T11:12:39+5:302020-03-26T11:15:49+5:30

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 649 से अधिक हो चुकी है। इसमें से 593 लोगों का उपचार किया जा रहा है। 42 लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 13 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Coronavirus: CM Yogi Adityanath holds meeting with senior officials, Social distancing seen during meeting | कोरोना वायरसः CM योगी आदित्यनाथ ने बुलाई सीनियर अफसरों की बैठक, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल 

सीएम योगी ने बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया है। (फोटोः एएनआई)

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (26 मार्च) को वरिष्ठ अधियाकारियों की बैठक बुलाई।इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया है।

कोरोना वायरस के प्रकोप पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार भरसक प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (26 मार्च) को वरिष्ठ अधियाकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा की जा रही है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया है। बैठक के दौरान सीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी निश्चित दूरी बनाकर कुर्सियों बैठे दिखाई दे रहे हैं।  

दरअसल, बीते दिन कोरोना वायरस संकट की पृष्टभूमि में केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी एक निश्चित दूरी बनाकर कुर्सियों पर बैठे और सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिग) के संकल्प का अनुपालन किया था। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के चित्र में मंत्री एक दूसरे से दूरी बनाकर और प्रधानमंत्री की ओर मुखातिब होकर कुर्सियों पर बैठे नजर आए थे। उनकी कुर्सियों के बगल में छोटी मेजें थीं जिन पर उनके दस्तावेज रखे थे। आम तौर पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रीगण अंडाकर मेज के इर्द गिर्द कुर्सियों पर बैठे होते हैं।  

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इससे निपटने के लिये प्रधानमंत्री मोदी सामाजिक दूरी बनाये रखने की वकालत करते रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को इस वायरस से निपटने के लिये 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की। 


वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन को लेकर कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रदेशव्यापी लॉकडाउन बेहद जरूरी है। यह आपकी, आपके परिवार की समाज और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। प्रशासन का सहयोग करें। घर में ही रहें। हम आपकी जरूरत की सभी सेवाएं एवं सामग्री आप तक पहुंचाते रहेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में 12 हजार से अधिक वाहन सब्जी, दूध, दवा एवं खाद्यान्न घर-घर पहुंचाने के लिए लगाए हैं। जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक भोजनालय के माध्यम से व्यवस्था की जा रही है। रैन बसेरों, बस एवं रेलवे स्टेशनों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी व्यक्ति भूखा-प्यासा नहीं रहेगा। 

बता दें, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 649 से अधिक हो चुकी है। इसमें से 593 लोगों का उपचार किया जा रहा है। 42 लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 13 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Coronavirus: CM Yogi Adityanath holds meeting with senior officials, Social distancing seen during meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे