Coronavirus: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- हरियाणा के चार जिलों को रेड जोन घोषित किया जाएगा

By भाषा | Published: April 11, 2020 11:58 PM2020-04-11T23:58:14+5:302020-04-11T23:58:14+5:30

खट्टर ने कहा कि राज्य को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा। बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों को रेड जोन में रखा जाएगा। गुड़गांव, फरीदाबाद, नूह और पलवल इस श्रेणी में रखे जाएंगे।

Coronavirus: CM Manohar Lal Khattar says four districts of Haryana will be declared as red zones | Coronavirus: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- हरियाणा के चार जिलों को रेड जोन घोषित किया जाएगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर। (फाइल फोटो)

Highlightsहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि गुड़गांव समेत जिन चार जिलों में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, उन्हें ''रेड जोन'' घोषित किया जाएगा।इसका मतलब है कि इन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये कड़ी पाबंदियां लगाई जाएंगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि गुड़गांव समेत जिन चार जिलों में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, उन्हें ''रेड जोन'' घोषित किया जाएगा। इसका मतलब है कि इन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये कड़ी पाबंदियां लगाई जाएंगी।

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 160 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 100 से अधिक मामले चार जिलों गुड़गांव, फरीदाबाद, नूह और पलवल से सामने आए हैं।

इन जिलों में कई इलाकों को कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के बाद शनिवार शाम टीवी पर संबोधन में कहा कि बैठक से संकेत मिले हैं कि लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिये बढ़ाया जाना तय है।

खट्टर ने कहा कि राज्य को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा। बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों को रेड जोन में रखा जाएगा। गुड़गांव, फरीदाबाद, नूह और पलवल इस श्रेणी में रखे जाएंगे।

Web Title: Coronavirus: CM Manohar Lal Khattar says four districts of Haryana will be declared as red zones

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे