कोरोना वायरस पर चीन ने की भारत की मदद, भेजी 6 लाख 50 हजार टेस्टिंग किट्स

By पल्लवी कुमारी | Published: April 16, 2020 11:04 AM2020-04-16T11:04:00+5:302020-04-16T11:04:00+5:30

भारत में कोरोना वायरस से 12,380 लोग संक्रमित हैं। जिसमें से 10,477 एक्टिव केस हैं और 1489 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोविड-19 से 414 लोगों की मौत हो गई है।

coronavirus china dispatched 6.5 lakh Testing kits reach today India Government Sources | कोरोना वायरस पर चीन ने की भारत की मदद, भेजी 6 लाख 50 हजार टेस्टिंग किट्स

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के रमन आर गंगाखेड़कर ने कहा है, रविवार तक देश में 2,06,212 कोविड 19 जांच की जा चुकी हैं।भारत में कोरोना वायरस को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन के टाइम को बढ़ा दिया गया है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की जांच और इस संक्रमण की रोकथाम के लिए चीन ने भारत को 6 लाख 50 हजार किट्स भेजी है। इन किट्स में  5.5 लाख रैपिड ऐंटिबॉडी किट और 1 लाख RNA किट शामिल हैं। चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी ने यह जानकारी दी है। ये टेस्टिंग किट्स आज शाम तक भारत पहुंच जाएंगे। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 12 हजार के पार हो गई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों का हवाला देकर लिखा है, रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट्स (गुआंगज़ौ वोंडफो से 3 लाख और झुहाई लिवज़ोन से 2.5 लाख का पहला लॉट) और RNA एक्सट्रैक्शन किट (MGI शेन्ज़ेन से 1 लाख) कल देर रात क्लीयर किए गए सभी कस्टम आज सुबह भारत के लिए रवाना हो गए हैं। कुल मिलाकर, 6.5 लाख किट रास्ते में हैं। उन्हें आज पहुंच जाना चाहिए। बीजिंग में हमारे दूतावास और गुआंगज़ौ में वाणिज्य दूतावास ने इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जानें देश में कितने हुए कोरोना के जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के रमन आर गंगाखेड़कर ने कहा है, रविवार तक देश में 2,06,212 कोविड 19 जांच की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा, देश में अगले 6 हफ्तों के लिए टेस्‍ट करने संबंधी पर्याप्‍त स्‍टॉक है। चीन से आने वाले टेस्टिंग किट्स की डिलीवरी में देरी होने के बाद सरकार ने दक्षिण कोरिया, जर्मनी और फ्रांस जैसे अन्य देशों के साथ-साथ भारत-निर्मित किट को मंजूरी दे दी थी। 

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 12 हजार के पार  

भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,380 हो गई है, इसमें 10,477 सक्रिय मामले हैं, 1489 ठीक हो चुके हैं और 414 लोगों की मौत हो गई है। 

Web Title: coronavirus china dispatched 6.5 lakh Testing kits reach today India Government Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे