तीसरी बार कोविड पॉजिटिव हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, ट्वीट कर दी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 25, 2022 08:59 PM2022-06-25T20:59:41+5:302022-06-25T21:01:22+5:30

Coronavirus: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली से लौटने के बाद मैंने यहां कोविड-19 की जांच करायी, जिसमें मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। अभी मैं ठीक हूं और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक घर पर पृथक वास के नियमों का पालन कर रहा हूं।’’

Coronavirus Chhattisgarh Health Minister TS Singh Dev became covid positive third time tweeted information | तीसरी बार कोविड पॉजिटिव हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, ट्वीट कर दी जानकारी

तीसरी बार है जब वह कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। वह शुक्रवार की रात दिल्ली से लौटे थे।

Highlightsइस साल जनवरी और पिछले साल मार्च में संक्रमित हुए थे।कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 11,53,552 हो गए। 14,036 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 643 है।

Coronavirus: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने शनिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। यह तीसरी बार है जब वह कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। वह शुक्रवार की रात दिल्ली से लौटे थे।

सिंह देव ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली से लौटने के बाद मैंने यहां कोविड-19 की जांच करायी, जिसमें मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। अभी मैं ठीक हूं और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक घर पर पृथक वास के नियमों का पालन कर रहा हूं।’’

इससे पहले सिंह देव इस साल जनवरी और पिछले साल मार्च में संक्रमित हुए थे। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार तक कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 11,53,552 हो गए, जिसमें से 14,036 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 643 है।

देश में कोविड-19 के 15,940 नए मामले, 20 और लोगों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,940 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,78,234 पर पहुंच गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,974 हो गई। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 91,779 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,495 की बढ़ोतरी हुई है। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.30 प्रतिशत आंकी गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4,27,61,481 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 196.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Web Title: Coronavirus Chhattisgarh Health Minister TS Singh Dev became covid positive third time tweeted information

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे