Coronavirus: केंद्र ने तमिलनाडु सरकार के साथ शुरू किया आरोग्य सेतु इंटेरेक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम, जानें इसके बारे में सबकुछ

By गुणातीत ओझा | Published: April 9, 2020 01:29 PM2020-04-09T13:29:55+5:302020-04-09T14:49:33+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 540 नए मामले आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5734 हो गई है। जिसमें 5095 सक्रिय हैं, 473 लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 166 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus: Center launches Arogya Setu Interactive Voice Response System in association with Tamil Nadu Government learn all about it | Coronavirus: केंद्र ने तमिलनाडु सरकार के साथ शुरू किया आरोग्य सेतु इंटेरेक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम, जानें इसके बारे में सबकुछ

केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार से मिलकर आरोग्य सेतु आईवीआरएस सुविधा शुरू की है। इस सिस्टम के तहत सहायता, स्वास्थ्य देखभाल और मार्गदर्शन के सभी विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।

Highlightsकेंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार से मिलकर आरोग्य सेतु आईवीआरएस सुविधा शुरू की है। इस सिस्टम के तहत सहायता, स्वास्थ्य देखभाल और मार्गदर्शन के सभी विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5734 हो गई है। जिसमें 5095 सक्रिय हैं, 473 लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 166 लोगों की मौत हुई है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण देश में तेजी से पांव पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 540 नए मामले सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5734 हो गई है। ऐसे में अव्यवस्था भी फैल रही है। इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार से मिलकर आरोग्य सेतु आईवीआरएस सुविधा शुरू की है। इस सिस्टम के तहत सहायता, स्वास्थ्य देखभाल और मार्गदर्शन के सभी विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे। 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के तहत आज भारत सरकार और तमिलनाडु सरकार ने मिलकर आरोग्य सेतु आईवीआरएस की शुरुआत की है। यह सिस्टम एक बार मिस्ड कॉल देने के बाद एक्टिवेट हो जाता है और आपके स्थान की पहचान हो जाती है। इस पर आपको सहायता, स्वास्थ्य देखभाल और मार्गदर्शन के सभी विकल्प उपलब्ध होंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम जल्द ही अन्य राज्यों में भी आरोग्य सेतु इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम शुरू करने जा रहे हैं। अभी यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर काम करेगा। इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन के साथ-साथ गैर-स्मार्टफोन पर भी हो सकेगा।'

देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 5734 हुई, अब तक 166 की मौत

देश में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55, पंजाब में आठ, बिहार में 12, झारखंड में चार, मध्यप्रदेश में छह और छत्तीसगढ़ में एक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, झारखंड में कोरोना से आज पहली मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 540 नए मामले आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5734 हो गई है। जिसमें 5095 सक्रिय हैं, 473 लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 166 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus: Center launches Arogya Setu Interactive Voice Response System in association with Tamil Nadu Government learn all about it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे