Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में हालात खराब, अब तक 64 लोगों की मौत, कुल केस 1018, मुंबई में 40 और पुणे में 8 मरे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2020 09:09 PM2020-04-07T21:09:46+5:302020-04-07T21:25:57+5:30

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गयी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आए कोविड-19 के 150 नए मामलों में से 116 अकेले मुंबई से आए हैं। मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के कम से कम 100 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Cases situation Maharashtra worsens 64 deaths total 1,018 cases 40 in Mumbai and 8 in Pune | Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में हालात खराब, अब तक 64 लोगों की मौत, कुल केस 1018, मुंबई में 40 और पुणे में 8 मरे

महाराष्ट्र में कोविड-19 से 12 और लोगों की मौत, वायरस संक्रमण से राज्य में अब तक 64 लोगों की मौत हो गई है। (file photo)

Highlightsबृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण से आज पांच लोगों की मौत हुई है।पुणे में मंगलवार को कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत होने के साथ ही इस जिले में इस महामारी से मरने वालों की संख्या आठ हो गई।

मुंबईः महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 से 12 और लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक वायरस संक्रमण से कुल 64 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 से 12 और लोगों की मौत हुई है, मरने वालों की संख्या 64 पहुंच गयी है।’’ उन्होंने बताया कि 12 में से छह लोगों की मौत मुंबई में हुई है जबकि पुणे में तीन, नागपुर, सतारा और मीरा-भयंदर मे एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया, ‘‘जिन 12 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सिर्फ सतारा का व्यक्ति अमेरिकी की यात्रा पर गया था, अन्य 11 विदेश यात्रा पर नहीं गए थे। ज्यादातर लोगों को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या थी।’’

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 150 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य है जहां वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,000 से ऊपर चली गयी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आए कोविड-19 के 150 नए मामलों में से 116 अकेले मुंबई से आए हैं। मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के कम से कम 100 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही शहर मे अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 590 हो गयी है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संक्रमण से आज पांच लोगों की मौत हुई है। अभी तक शहर में 40 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। उसमें कहा गया है कि संख्या में इतनी वृद्धि इसलिए हुई है क्योंकि 55 मरीज उच्च खतरे वाले सील किये गये इलाकों से मिले हैं और ये सभी स्वास्थ्य टीमों द्वारा सघन जांच और संपर्क का पता लगाने के कारण सामने आ पाएं हैं।

उन्होंने बताया कि अन्य मामलों में... पुणे में 18, अहमदनगर, नागपुर और औरंगाबाद में तीन-तीन, ठाणे और बुल्ढाणा में दो-दो और सतारा, रत्नागिरि और सांगली में एक-एक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत होने के साथ ही इस जिले में इस महामारी से मरने वालों की संख्या आठ हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18 नये मामले सामने आये।

जिला कलेक्टर नवल किशोर ने बताया कि आज जान गंवाने वाले तीनों रोगियों की उम्र 60 साल से ज्यादा थी और उन्हें पहले से भी कुछ बीमारियां थीं। उन्होंने बताया कि तीनों मरीज़ों का सरकारी ससून जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार उनमें दो 65 साल के थे जबकि तीसरा 67 साल का था। उन्होंने कहा, ‘‘ इन तीनों मरीजों को रक्तचाप, मधुमेह और अन्य व्याधियां थीं।’’ इस बीच जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 और मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही ऐसे मामले बढ़कर 169 हो गये। 

 

Web Title: Coronavirus Cases situation Maharashtra worsens 64 deaths total 1,018 cases 40 in Mumbai and 8 in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे