Coronavirus: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र पांच दिन से घटाकर एक दिन का किया गया

By भाषा | Published: March 22, 2020 06:04 AM2020-03-22T06:04:36+5:302020-03-22T06:04:36+5:30

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र पांच दिन से घटाकर एक दिन का कर दिया गया है। सरकारी अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एक दिवसीय सत्र 23 मार्च को आहूत होगा।

Coronavirus: Budget session of Delhi Assembly reduced from five days to one day | Coronavirus: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र पांच दिन से घटाकर एक दिन का किया गया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र पांच दिन से घटाकर एक दिन का कर दिया गया है। सरकारी अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एक दिवसीय सत्र 23 मार्च को आहूत होगा।

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र पांच दिन से घटाकर एक दिन का कर दिया गया है।

सरकारी अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एक दिवसीय सत्र 23 मार्च को आहूत होगा।

पूर्व में बजट सत्र को 23 मार्च से 27 मार्च तक चलाने का प्रस्ताव था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली सरकार 23 मार्च को वार्षिक बजट पेश करेगी और उसी दिन इसे पारित कराया जाएगा।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 283 मामलों की पुष्टि हुई है। दिल्ली में अब तक करीब 20 मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Web Title: Coronavirus: Budget session of Delhi Assembly reduced from five days to one day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे