Coronavirus: भाजपा नेता ने सफाईकर्मी से कहा-पहले मेरा घर सेनेटाइज करो, नहीं करने पर दिखाई दंबगई, सैकड़ों सफाइकर्मियों ने थाने पहुंच कर दर्ज कराई FIR

By गुणातीत ओझा | Published: April 1, 2020 05:30 PM2020-04-01T17:30:13+5:302020-04-01T17:30:13+5:30

भाजपा नेता ने नगर निगम के सफाई नायक अर्जुन को सबसे पहले उनके घर को सैनिटाइज़ करने को कहा। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सफाई नायक ने कहा है कि उन्होंने भाजपा नेता से थोड़ा रुकने को कहा। इस पर भाजपा नेता ने उनसे अभद्रता करते हुए जातिसूचक गालियां दीं।

Coronavirus: BJP leader force sweeper to sanitize his home first FIR lodged in UP Shahjahanpur | Coronavirus: भाजपा नेता ने सफाईकर्मी से कहा-पहले मेरा घर सेनेटाइज करो, नहीं करने पर दिखाई दंबगई, सैकड़ों सफाइकर्मियों ने थाने पहुंच कर दर्ज कराई FIR

भाजपा नेता पर सफाईकर्मी के साथ गाली-गलौच करने के आरोप में केस दर्ज

Highlightsउत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा नेता ने घर को सेनेटाइज करने के लिए सफाईकर्मी को दी गाली, सैकड़ों सफाईकर्मी लॉकडाउन तोड़ पहुंचे नेता के खिलाफ FIR दर्ज करानेउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार हो चुकी है, सबसे ज्यादा संक्रमण के 39 मामले नोएडा में पाए गए हैं

शाहजहांपुरः जिले में एक भाजपा नेता ने अपने घर पहले साफ-सफाई नहीं करने लेकर सफाई नायक को कथित तौर पर जातिसूचक गालियां दी जिसके बाद लॉक डाउन तोड़ते हुए सैकड़ों सफाई कर्मियों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया । इस संबंध में भाजपा नेता के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। कोतवाल प्रवेश सिंह के मुताबिक भाजपा नेता ने नगर निगम के सफाई नायक अर्जुन को सबसे पहले उनके घर को सैनिटाइज़ करने को कहा।

दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सफाई नायक ने कहा है कि उन्होंने भाजपा नेता से थोड़ा रुकने को कहा। इस पर भाजपा नेता ने उनसे अभद्रता करते हुए जातिसूचक गालियां दीं। नगर निगम के अपर आयुक्त एस के सिंह ने बताया कि उन्हें सफाई नायक से भाजपा नेता द्वारा की गई अभद्रता की जानकारी मिली तब वह कोतवाली पहुंचे जहां सैकड़ों की तादात में सफाई कर्मचारी मौजूद थे। सफाई कर्मचारी रोड पर ही यहां- वहां बैठ गए थे। लेकिन धरने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भाजपा नेता अरुण गुप्ता के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंची

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है। राज्य में सात नए मामले सामने आने के साथ कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है। स्वास्थ्य निदेशालय से मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बरेली में कोविड-19 संक्रमण के पांच और नोएडा तथा गाजियाबाद में एक-एक मामला सामने आया है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 103 हो गई है। इनमें नोएडा के सबसे ज्यादा 39 मामले शामिल हैं। इसके अलावा मेरठ में 19, आगरा में 11, लखनऊ में नौ, गाजियाबाद में आठ, बरेली में छह, वाराणसी और पीलीभीत में दो-दो, लखीमपुर खीरी, कानपुर, मुरादाबाद, शामली, जौनपुर, बागपत और बुलंदशहर में एक-एक मामला सामने आया है। इन मरीजों में से 17 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें आगरा के आठ, नोएडा के छह, गाजियाबाद के दो और लखनऊ का एक मरीज शामिल है।

 

Web Title: Coronavirus: BJP leader force sweeper to sanitize his home first FIR lodged in UP Shahjahanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे