कोरोना महामारी के बीच इस राज्य से आयी बड़ी खुशखबरी, पिछले 100 घंटे में नहीं मिला कोई नया मरीज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 13, 2020 04:06 PM2020-04-13T16:06:03+5:302020-04-13T16:22:05+5:30

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पिछले 100 घंटे में राज्य में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। जो लोग बीमार हैं, धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। 

coronavirus Big news from uttarakhand amid Corona epidemic, no new patients found in last 100 hours | कोरोना महामारी के बीच इस राज्य से आयी बड़ी खुशखबरी, पिछले 100 घंटे में नहीं मिला कोई नया मरीज

कोरोना महामारी के बीच इस राज्य से आयी बड़ी खुशखबरी, पिछले 100 घंटे में नहीं मिला कोई नया मरीज

कोरोना महामारी को लेकर देश में तबाही मचा हुआ है। लगातार तेजी से फैलते संक्रमण से मरीजों की संख्या में बढ़ती जा रही है। इस बीच उत्तराखंड से बड़ी खुशखबरी आई है कि यहां पिछले 100 घंटे से कोई नया मरीज नहीं मिला है। यह जानाकीर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी है। सीएम ने बताया कि पिछले 100 घंटे में राज्य में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। जो लोग बीमार हैं, धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। वहीं, उन्होंने बताया कि अब तक 7 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 

हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र की एक स्थानीय मस्जिद के इमाम को पृथकवास में भेजने की प्रशासन की कोशिश का विरोध करने के लिए जुटी भीड़ के मामले पर गंभीर संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए ।


यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और सचिव गृह को ये आदेश दिए । पुलिस ने बताया कि मस्जिद के इमाम के तबलीगी जमात के किसी सदस्य के संपर्क में आने की बात पता चलने के बाद उन्हें पृथकवास पर भेजा जा रहा था और इसी को लेकर विरोध प्रकट करने के लिये बडी संख्या में लोग घरों से बाहर आ गये। उन्होंने बताया कि विरोध करने के लिए क्षेत्र की एक संकरी गली में लोगों की भीड एकत्रित हो गयी लेकिन पुलिस, खुद इमाम और उलेमाओं के दखल के बाद मामला जल्द ही सुलझ गया । इमाम को मस्जिद में ही रखा गया है।

Web Title: coronavirus Big news from uttarakhand amid Corona epidemic, no new patients found in last 100 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे