Coronavirus: बांग्लादेश का दक्षेस कोविड- 19 आपात कोष में 15 लाख डालर का योगदान

By भाषा | Published: March 23, 2020 06:04 AM2020-03-23T06:04:35+5:302020-03-23T06:04:35+5:30

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दक्षिण एशिया में कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिये दक्षेस सचिवालय के पक्ष में इस राशि को मंजूरी दी है।

Coronavirus: Bangladesh contributes 1.5 million dollars to SAARC COVID- 19 Emergency Fund | Coronavirus: बांग्लादेश का दक्षेस कोविड- 19 आपात कोष में 15 लाख डालर का योगदान

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsबांग्लादेश ने रविवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) देशों के लिये बनाये गये कोरोना आपात कोष में 15 लाख डालर का योगदान करने की प्रतिबद्धता जताई है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक करोड़ डालर की पेशकश के साथ इस कोष की शुरुआत की है।

बांग्लादेश ने रविवार को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) देशों के लिये बनाये गये कोरोना आपात कोष में 15 लाख डालर का योगदान करने की प्रतिबद्धता जताई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक करोड़ डालर की पेशकश के साथ इस कोष की शुरुआत की है।

दक्षेस देशों में कोविड- 19 के प्रसार को रोकने और उससे मुकाबला करने में मदद के लिये इस कोष का प्रस्ताव किया गया है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने पीटीआई- भाषा से कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दक्षिण एशिया में कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिये दक्षेस सचिवालय के पक्ष में इस राशि को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि ढाका ने इस सबंध में दक्षेस सचिवालय को संदेश भेज दिया है। धनराशि भेजने की प्रक्रिया चल रही है। नयी दिल्ली को भी इस योगदान की जानकारी दी गई है।

भारत ने सबसे पहले कोरोना वायरस से मुकाबले के लिये दक्षेस आपात कोष में एक करोड़ डालर का योगदान करने की घोषणा की। उसके बाद नेपाल और अफगानिस्तान प्रत्येक ने 10 लाख डालर और मालदीव और भूटान ने क्रमश दो लाख और एक लाख डालर देने की घोषणा की।

फिलहाल, पाकिस्तान और श्रीलंका की तरफ से अभी तक कोष में योगदान की घोषणा नहीं की गई है।

Web Title: Coronavirus: Bangladesh contributes 1.5 million dollars to SAARC COVID- 19 Emergency Fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे