Coronavirus: असम में क्या मौजूद है कोरोना वायरस का कोई 'साइलेंट कैरियर'! एक शख्स के टेस्ट के नतीजे ने खड़े किए सवाल

By विनीत कुमार | Published: April 5, 2020 08:50 AM2020-04-05T08:50:38+5:302020-04-05T08:51:39+5:30

Coronavirus: सूत्रों के अनुसार यह शख्स दिल्ली से 29 फरवरी को लौटा था जबकि लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च को की गई। इस बीच वह कई लोगों से मिला।

Coronavirus: Assam Search For Silent Carrier still On, Infected Man Met 111 people | Coronavirus: असम में क्या मौजूद है कोरोना वायरस का कोई 'साइलेंट कैरियर'! एक शख्स के टेस्ट के नतीजे ने खड़े किए सवाल

असम में शनिवार तक कोरोना के कुल 25 मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअसम में अब तक कोरोना के कुल 25 मामले आए हैं सामनेएक को छोड़ सभी निजामुद्दीन में तबलीली जमात के इज्तिमा से जुड़े हुए हैं

असम में स्वास्थ्य अधिकारियों ने 111 ऐसे लोगों की पहचान की है जो एक कोरोना वायरस पॉजिटिव बिजनेसमैन के संपर्क में आए थे। यह मरीज गुवाहाटी के पॉश माने जाने वाले स्पैनिश गार्डन इलाके का है और फरवरी में दिल्ली से लौटा था। माना जा रहा है कि इसे स्थानीय स्तर पर ही कोरोना के एक 'साइलेंट कैरियर' से संक्रमण हुआ। इस साइलेंट कैरियर की खोज शुरू हो चुकी है और हर संभावित क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसारअसम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने बताया, 'हमे लगता है कि वह दिल्ली में संक्रमित नहीं हुआ क्योंकि उसके दिल्ली से लौटे करीब एक महीना हो चुका है। संभव है कि उसे संक्रमण गुवाहाटी में ही हुआ। ऐसा इसलिए भी क्योंकि उसे संक्रमण दिल्ली से लौटने के 28 दिन बाद हुआ। संभव है कि एक साइलेंट कैरियर मौजूद हो।'

बकौल स्वास्थ्य मंत्री, 'हम अब तक 111 लोगों की पहचान करने में सफल रहे हैं जो उसके (बिजनेसमैन) सीधे संपर्क में आए। हमने टेस्ट के लिए उनके सैंपल इकट्ठे किये हैं। वह इलाका जहां वह रहता है, वहां 150 परिवार हैं। वहां के लोग होम क्वारैंटाइन में रहेंगे।'

सूत्रों के अनुसार यह शख्स दिल्ली से 29 फरवरी को लौटा था जबकि लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च को की गई। इस बीच वह कई लोगों से मिला। साथ ही वह शिलांग और अपने गृहनगर नगांव भी गया। शख्स को शुरुआत में बुखार और सांस लेने में समस्या सामने आई जिसके बाद उसने एक स्थानीय डॉक्टर से संपर्क किया जिसने उसे कोरोना टेस्ट के लिए कहा।

बता दें कि असम में शनिवार तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 हो गई है। इसमें एक मरीज को छोड़कर बाकी सभी मामले पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के इज्तिमा से जुड़े हुए हैं। सरमा ने राज्य से निजामुद्दीन में इज्तिमा में शामिल हुए सभी लोगों से एक बार फिर हेल्पलाइन नंबर 104 पर फोन करने या स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क करने की अपील की है ताकि उनके नमूनों की जांच की जा सके और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा सके। 

शुक्रवार को आठ मामले सामने आए थे। गुवाहाटी के मरीज के अलावा, तीन अन्य मामले कामरूप, मोरीगांव और गोलाघाट से सामने आए हैं। जमात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्य की मस्जिदों का दौरा करने के लिए उत्तर प्रदेश से लौटे नलबाड़ी के तीन व्यक्ति और दक्षिण सलमारा के हतसिंगीमारी में एक मस्जिद के इमाम में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा नौ मामले गोलाघाट जिले से सामने आए हैं। इसके बाद गोआलपाड़ा में तीन और सिलचर में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Coronavirus: Assam Search For Silent Carrier still On, Infected Man Met 111 people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे