18 दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद कोरोना से ठीक हुई 4 महीने की बच्ची, विशाखापट्टनम में हुआ ये कमाल

By विनीत कुमार | Published: June 13, 2020 08:32 AM2020-06-13T08:32:23+5:302020-06-13T08:32:23+5:30

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में चार महीने की एक बच्ची ने कोरोना बीमारी को मात दी है। उसे इस दौरान 18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहना पड़ा था।

Coronavirus Andhra Pradesh Visakhapatnam 4 month old 18 days on ventilator beat Covid 19 | 18 दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद कोरोना से ठीक हुई 4 महीने की बच्ची, विशाखापट्टनम में हुआ ये कमाल

कोरोना से ठीक हुई 4 महीने की बच्ची (फोटो-एएनआई)

Highlightsआंध्र प्रदेश की इस बच्ची को कोरोना से जंग के दौरान 18 दिन वेंटिलेटर पर रहना पड़ाअस्पताल ने शुक्रवार को किया डिस्चार्ज, मां के बीमार होने के बाद संक्रमित हुई थी बच्ची

आंध्र प्रदेश में एक कोरोना पर जीत हासिल करने का ऐसा मामला सामने आया है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। दरअसल, चार महीने की एक बच्ची कोरोना से पूरी तरह ठीक होने में कामयाब रही है। उसे इस बीमारी से जंग के दौरान 18 दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहना पड़ा। इन सबके बावजूद वो ठीक होने में कामयाब रही। मामला आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार विशाखापट्टन के जिला कलेक्टर विनय चंद ने बताया कि बच्ची को चेक अप के बाद शुक्रवार शाम डिस्चार्ज कर दिया गया। वो पिछले कई दिनों से विशाखा इंस्ट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (VIMS) अस्पताल में भर्ती थी। 

विनय चंद ने कहा, 'ईस्ट गोदावरी की एक आदिवासी महिला लक्ष्मी मई में कोरोना से संक्रमित पाई गई थी। बाद में डॉक्टरों ने ये पुष्टि करते हुए बताया कि उसकी चार महीने की बच्ची भी संक्रमित है।'

चंद के अनुसार, 'बच्ची को 25 मई को VIMS शिफ्ट किया गया। इसके बाद 18 दिनों तक उसे वेंटिलटर पर रखकर उसका इलाज किया गया। हाल में जॉक्टरों ने उस बच्ची का कोरोना टेस्ट किया जिसका रिजल्ट निगेटिव आया।'

बता दें कि विशाखापट्टनम में शुक्रवार को कोरोना के 14 नए केस मिले। इसके बाद से यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है। साथ ही अब तक एक शख्स की मौत भी यहां कोरोना से हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोना के 5429 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 2301 है। वहीं, 3048 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 80 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, पूरे देश की बात करें तो शुक्रवार सुबह को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के अनुसार संक्रमितों की संख्या अब तीन लाख के करीब पहुंचने वाली है। देश में अभी 297535 लोग संक्रमित हैं और 8498 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 141842 है।

Web Title: Coronavirus Andhra Pradesh Visakhapatnam 4 month old 18 days on ventilator beat Covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे