Coronavirus: अनलॉक से उमड़ी भीड़ ने बढ़ाई चिंता, केंद्र की राज्यों को लापरवाही न बरतने की चेतावनी

By हरीश गुप्ता | Published: June 20, 2021 07:30 AM2021-06-20T07:30:40+5:302021-06-20T07:35:35+5:30

कोविड की दूसरी लहर के मामले कम होने के साथ ही कई राज्यों में अनलॉक की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही बाजारों और सड़कों पर भीड़ नजर आने लगी है। इस बीच कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी बना हुआ है।

Coronavirus amid fear of third wave Centre cautions states as crowds returns after unlock | Coronavirus: अनलॉक से उमड़ी भीड़ ने बढ़ाई चिंता, केंद्र की राज्यों को लापरवाही न बरतने की चेतावनी

दिल्ली के सदर बाजार में भीड़

Highlightsअनलॉक के बाद कई राज्यों में उमड़ी भीड़ को लेकर केंद्र ने जताई है चिंताकेंद्र ने कोविड के खिलाफ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पांच स्तरीय रणनीति अपनाने की सिफारिश की हैसोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने सहित जांच निगरानी-इलाज, टीकाकरण में तेजी लाने पर जोर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राज्यों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड-19 के मामलों में गिरावट के चलते अनलॉकिंग के दौरान किसी भी किस्म की लापरवाही न बरतें। केंद्र ने ढील के बाद विभिन्न शहरों में बाजारों में उमड़ती भीड़ पर चिंता जताई है।

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पांच स्तरीय रणनीति अपनाने की सलाह देते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने एक पत्र में कहा है कि कोविड अनुकूल व्यवहार, जांच निगरानी-इलाज, टीकाकरण जैसी 'अति महत्वपूर्ण' पांच राणनीतियां अपनाई जाएं, तभी संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकेगा।

तीसरी लहर की कुछ विशेषज्ञों की चेतावनी का जिक्र किए बगैर भल्ला ने कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने में वैक्सीनेशन की अहम भूमिका होगी। राज्यों को भी वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि केंद्र ने 21 जून से राज्यों को मुफ्त वैक्सीन के 75 प्रतिशत हिस्से की आपूर्ति तेज करने का फैसला किया है। 

जुलाई में टीकाकरण का लक्ष्य 50 लाख प्रतिदिन

केंद्र की मंशा जुलाई में 50 लाख डोज प्रतिदिन का लक्ष्य हासिल करने की है। भल्ला ने कहा कि सक्रिय मामलों में गिरावट के बाद कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ढील देने का काम शुरू हो चुका है।

गृह सचिव ने कहा कि संक्रमण से निपटने के लिए अनुकूल व्यवहार की नियमित निगरानी की जरूरत है ताकि खामियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि इस व्यवहार में मास्क का इस्तेमाल, हाथ धोना, सामाजिक दूरी और बंद स्थलों का हवादार होना सुनिश्चित करना शामिल है।

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, 'कुछ राज्यों में प्रतिबंध में राहत से बाजार में भीड़ जमा हो गई और कोविड-19 से बचाव संबंधी नियमों का पालन नहीं किया गया।'

Web Title: Coronavirus amid fear of third wave Centre cautions states as crowds returns after unlock

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे