कोरोना वायरस : भारत में 60 साल से कम उम्र के लोगों को सबसे ज्यादा सता रहा जानलेवा वायरस, जानें कितने फीसदी बच्चे हुए संक्रमित

By गुणातीत ओझा | Published: April 5, 2020 08:38 AM2020-04-05T08:38:40+5:302020-04-05T09:13:45+5:30

दुनिया भर में फैल चुके कोरोना वायरस की मार से भारत भी परेशान है। यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को संक्रमण के 600 से ज्यादा मामले मिले, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 3,588 पहुंच गई। देश में अब तक 99 संक्रमित लोग जान गंवा चुके हैं।

coronavirus 83 percent of covid 19 patients are under 60 years age in india | कोरोना वायरस : भारत में 60 साल से कम उम्र के लोगों को सबसे ज्यादा सता रहा जानलेवा वायरस, जानें कितने फीसदी बच्चे हुए संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों में सबसे ज्यादा 60 से कम उम्र के लोग, संक्रमितों में सबसे कम 20 से कम उम्र के

Highlightsभारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों में सबसे ज्यादा 60 से कम उम्र के लोग, संक्रमितों में सबसे कम 20 से कम उम्र केयुवा और उम्रदराज, दोनों ही आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय करने चाहिए।

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैल चुके कोरोना वायरस की मार से भारत भी परेशान है। यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को संक्रमण के 600 से ज्यादा मामले मिले, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 3,588 पहुंच गई। देश में अब तक 99 संक्रमित लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को पहली बार कोरोना से संक्रमित मरीजों की उम्र का ब्योरा जारी किया है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश कोरोना ने सबसे ज्यादा 83 फीसदी 60 से कम उम्र वालों को प्रभावित किया है। विशेषज्ञों की धारणा के विपरीत देश में सबसे अधिक मरीज 21 से 60 वर्ष के आयुवर्ग से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मरने वालों की उम्र का ब्योरा नहीं दिया है।

भारत में कोरोना वायरस से कम हो सकती हैं मौतें

इस आंकड़े के सामने आने के बाद विशेषज्ञों ने कहा है कि मरीजों की कम उम्र के चलते हो सकता है कि हमारे देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या दूसरे देशों की तुलना में कम रहेगी। इसे इटली और जर्मनी से जोड़कर भी देखा जा सकता है। इटली में 56 फीसदी मरीजों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। वहां अब तक कोरोना के 1,19,827 मामले सामने आए हैं। इनमें से 14,681 मामलों में मरीज की मौत हो चुकी है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। वहीं, जर्मनी में कोरोना के 91,159 मामले दर्ज हो चुके हैं। वहां 82 फीसदी मरीज 60 वर्ष से कम उम्र के हैं। जर्मनी में कोरोना से अब तक हुई मौतों की संख्या 1,275 है, जो कि इटली से बहुत कम है।

बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं को भी सावधानी बरतने की जरूरत

इन आंकड़ों का दूसरा अर्थ यह निकाला जा सकता है कि कोरोना से सिर्फ बुजुर्गों ही नहीं बल्कि सभी उम्र के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण की वजह से कम उम्र के लोगों की भी मौत सामने आ चुकी है। ऐसे में युवा और उम्रदराज, दोनों को इससे बचाव के लिए हर कदम उठाने चाहिए।

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की आयु और प्रतिशत

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों पर आए इस आंकड़े में 8.61% संक्रमित 0-20 आयु वर्ग के हैं। वहीं, 41.88% संक्रमित केस 21-40 और 32.82% केस 41-60 आयु वर्ग के हैं। वहीं बुजुर्गों की बात करें तो 60 ज्यादा उम्र के 16.69 % केस पाए गए हैं।

कोरोना के सबसे ज्यादा क्रिटिकल केस केरल, मध्यप्रदेश और दिल्ली में

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 58 क्रिटिकल केस केरल, मध्यप्रदेश और दिल्ली में पाए गए हैं। देश में अभी तक वायरस से मरने वालों में सबसे ज्यादा बुजुर्ग और कई बीमारियों से ग्रसित मरीज हैं। उन्होंने कहा कि सभी उम्र के लोगों को इस वायरस से खतरा है, इसलिए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।

Web Title: coronavirus 83 percent of covid 19 patients are under 60 years age in india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे