Coronavirus Outbreak Updates: तमिलनाडु में 75 नए मामले, 309 पॉजिटिव केस, 264 तबलीगी में शामिल लोग

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 2, 2020 09:55 PM2020-04-02T21:55:32+5:302020-04-02T21:55:32+5:30

स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 75 मामलों में से 74 वे हैं, जो हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे थे और एक अन्य व्यक्ति पहले से ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है।

Coronavirus 75 new cases 309 positive cases 264 people involved Tbiligi Tamil Nadu | Coronavirus Outbreak Updates: तमिलनाडु में 75 नए मामले, 309 पॉजिटिव केस, 264 तबलीगी में शामिल लोग

राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 309 हैं जिनमें से 264 तबलीगी में शामिल लोग हैं। (photo-ani)

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी में हुये कार्यक्रम में भाग लेने वाले राज्य के कुल 264 लोगों को अब तक संक्रमित पाया गया है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के चार अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढकर 28 हो गयी।

चेन्नईः तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा कि तमिलनाडु में पॉजिटिव कोरोना के 75 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 74 लोगों ने दिल्ली में तबलीगी जमात में भाग लिया था। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 309 हैं जिनमें से 264 तबलीगी में शामिल लोग हैं।

स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 75 मामलों में से 74 वे हैं, जो हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे थे और एक अन्य व्यक्ति पहले से ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में हुये कार्यक्रम में भाग लेने वाले राज्य के कुल 264 लोगों को अब तक संक्रमित पाया गया है।

बिहार में कोविड-19 मरीजों की संख्या 28 हुई

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के चार अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढकर 28 हो गयी। प्रदेश में अभी तक संक्रमण से मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हुई थी।

बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर रागिनी मिश्र ने आज बताया कि जांच के दौरान इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) में तीन नमूने और राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएमआरआई) में एक नमूने की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

उन्होंने बताया कि आईजीएमएस में जांच में पॉजिटिव आए तीन मामलों में से दो गोपालगंज और एक सारण जिला का है। बिहार में अबतक तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 1,618 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 28 पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अभी तक दो लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी उक्त मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से अबतक 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

 

Web Title: Coronavirus 75 new cases 309 positive cases 264 people involved Tbiligi Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे