Coronavirus: दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए 66 इलाकों को किया गया 'कंटेनमेंट जोन' घोषित, जानें कौन-कौन नया मुहल्ला हुआ शामिल

By अनुराग आनंद | Published: April 17, 2020 07:59 PM2020-04-17T19:59:35+5:302020-04-17T21:24:16+5:30

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि प्रदेश में आज COVID19 के 1640 मामले हैं, इसमें गुरुवार को आए 62 मामले शामिल हैं।

Coronavirus: 66 areas declared 'containment zone' to prevent corona in Delhi, know your neighborhood is not included? | Coronavirus: दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए 66 इलाकों को किया गया 'कंटेनमेंट जोन' घोषित, जानें कौन-कौन नया मुहल्ला हुआ शामिल

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि सील किए गए 3 इलाकों से पिछले 15 दिनों में कोई नया केस नहीं आया है।एक अधिकारी ने बताया कि कुल मामलों में से 1080 वे हैं जिन्हें विशेष अभियान के तहत केंद्रों में लाया गया है।

नई दिल्लीः नई दिल्ली में कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के लिए शहर के कई नए क्षेत्रों को 'कंटेनमेंट जोन' की सूची में शामिल किया गया है। इस तरह शहर में कुल 66 क्षेत्र ऐसे हो गए हैं जो 'कंटेनमेंट जोन' की सूची में शामिल हो गए हैं।

बता दें कि 'कंटेनमेंट जोन' की सूची में शामिल होने वाले नए इलाके में एल -2 संगम विहार, गली नंबर 26 और 27 तुगलकाबाद एक्सटेंशन, C-105 हरि नगर, B-33 हरि नगर, C-785 कैंप नं-2, नागलोई के अलावा निहाल विहार के RZ-168 व K-2 ब्लॉक को भी सूची में जोड़ा गया है।

बता दें कि कोरोना वायरस के मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में लगातार बढ़ रहे हैं। इस संबंध में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि प्रदेश में आज COVID19 के 1640 मामले हैं, इसमें गुरुवार को आए 62 मामले शामिल हैं। इनमें से 38 की मौत हो चुकी है, 34 आईसीयू में हैं और 6 वेंटिलेटर पर हैं। इसके अलावा 1640 मामलों में से 885अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी आइसोलेशन सेंटर और कोविड केयर सेंटर में हैं।

दिल्ली के 3 इलाके में पिछले 15 दिनों में नहीं आया कोई मामला सामने 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि सील किए गए 3 इलाकों से पिछले 15 दिनों में कोई नया केस नहीं आया है। अब तक 66 कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके अलावा एक अधिकारी ने बताया कि कुल मामलों में से 1080 वे हैं जिन्हें विशेष अभियान के तहत केंद्रों में लाया गया है। कुल मामलों में से 51 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। 

delhi corona hotspot, दिल्ली में बढ़े 6 नए Corona हॉट स्पॉट, देखें अब तक 66 कंटेनमेंट जोन की लिस्ट

delhi corona hotspot, दिल्ली में बढ़े 6 नए Corona हॉट स्पॉट, देखें अब तक 66 कंटेनमेंट जोन की लिस्ट

delhi corona hotspot, दिल्ली में बढ़े 6 नए Corona हॉट स्पॉट, देखें अब तक 66 कंटेनमेंट जोन की लिस्ट

delhi corona hotspot, दिल्ली में बढ़े 6 नए Corona हॉट स्पॉट, देखें अब तक 66 कंटेनमेंट जोन की लिस्ट

इसके अलावा अगर देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 13,387 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 437 तक पहुंच गई है। सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 11,201 हैं और 1,748 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।

 
कुल संक्रमित लोगों में से 76 विदेशी नागरिक हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा 194 मौतें महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 53, दिल्ली में 38, गुजरात में 36 और तेलंगाना में 18 मौतें हुई हैं। तमिलनाडु में 15 मौतें हुई हैं जबकि आंध्र प्रदेश में 14 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 13-13 मौतें हुई हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पश्चिम बंगाल में 10 और जम्मू-कश्मीर में चार मौतें हुई हैं। केरल, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई हैं। 

Web Title: Coronavirus: 66 areas declared 'containment zone' to prevent corona in Delhi, know your neighborhood is not included?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे