4 कंधे भी नहीं मिले कोरोना से जान गंंवाने वाले बुजुर्ग को, बेटा करता रहा मिन्नतें, लेकिन नहीं आया कोई आगे

By बलवंत तक्षक | Published: April 2, 2020 07:24 AM2020-04-02T07:24:11+5:302020-04-02T07:24:11+5:30

देश में बुधवार देर रात तक कोरोना का कुल आकड़ा 1900 पहुंच गया है। देश में कोरोना से 58 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus: 65-year-old man in Mohali died No one attended his funeral | 4 कंधे भी नहीं मिले कोरोना से जान गंंवाने वाले बुजुर्ग को, बेटा करता रहा मिन्नतें, लेकिन नहीं आया कोई आगे

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमोहाली नगर निगम कमिश्नर से अंतिम संस्कार की गुहार लगाने के बाद मौके पर एक जूनियर इंजीनियर को भेजा गया. अंतिम संस्कार के मौके पर आए लोग गाड़ी से नीचे नहीं उतरे।

चंडीगढ़: 1 अप्रैल कोरोना के डर ने इंसानियत को भी खत्म कर दिया है. पंजाब में मोहाली जिले के नयागांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग ओमप्रकाश के शव को अंतिम संस्कार के लिए जब श्मशानघाट लाया गया तो उसे चिता तक पहुंचाने के लिए चार कंधे भी नसीब नहीं हुए. डेढ़ घंटे तक शव को एंबुलेंस से उतारने के लिए बेटा मिन्नतें करता रहा, लेकिन कोई आगे नहीं आया. मृतक के बेटे राजेंद्र राजपूत ने कहा, स्वास्थ्य विभाग की टीम श्मशानघाट के बाहर ही सेफ्टी किट पकड़ा कर चली गई.

नयागांव से अंतिम संस्कार के मौके पर आए लोग गाड़ी से नीचे नहीं उतरे. उसने कहा कि शव को एंबुलेंस से उतरवाने के लिए मैं कभी पंडितों के पास तो कभी लेबर के पास धक्के खाता रहा. श्मशानघाट की इलेक्ट्रिक भट्टी और एंबुलेंस के बीच की दूरी सिर्फ 15 कदम थी.

मोहाली नगर निगम कमिश्नर से अंतिम संस्कार की गुहार लगाने के बाद मौके पर एक जूनियर इंजीनियर को भेजा गया. इसके बाद पहले शव को सेनेटाइज करवाया गया, फिर श्मशानघाट के दो कर्मचारियों को बुला कर उन्हें सेफ्टी किट पहनाई गई. तीन लोगों की मदद से किसी तरह शव को एंबुलेंस से उतार कर इलेक्ट्रिक भट्टी तक पहुंचाया गया.

Web Title: Coronavirus: 65-year-old man in Mohali died No one attended his funeral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे