कोविड-19ः हिमाचल में सीएम जयराम ठाकुर के 12 सुरक्षाकर्मी, चालक समेत 56 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Published: August 18, 2020 08:55 PM2020-08-18T20:55:34+5:302020-08-18T20:55:34+5:30

ठाकुर के एक सुरक्षाकर्मी और एक चालक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ये सभी पृथकवास में रह रहे थे। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,231 हो गई और मृतकों की संख्या 18 पहुंच गई।

Coronavirus 56 people including driver CM Jayaram Thakur 56 people infected Himachal | कोविड-19ः हिमाचल में सीएम जयराम ठाकुर के 12 सुरक्षाकर्मी, चालक समेत 56 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

राज्य में 1,320 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा 341 मरीजों का इलाज सोलन में चल रहा है। (file photo)

Highlightsअतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि शिमला और मंडी में 14-14 नए मामले सामने आए हैं। ऊना और कुल्लू में 11-11 और कांगड़ा में चार और चम्बा में दो मामले सामने आए हैं। मंगलवार को इस संक्रमण से 17 लोग मुक्त हो गए। इसके बाद अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2,851 हो गई है।

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 56 नए मरीज सामने आए हैं जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 12 सुरक्षाकर्मी और एक चालक भी शामिल हैं।

कुछ दिन पहले ठाकुर के एक सुरक्षाकर्मी और एक चालक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ये सभी पृथकवास में रह रहे थे। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,231 हो गई और मृतकों की संख्या 18 पहुंच गई।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि शिमला और मंडी में 14-14 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा ऊना और कुल्लू में 11-11 और कांगड़ा में चार और चम्बा में दो मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को इस संक्रमण से 17 लोग मुक्त हो गए। इसके बाद अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2,851 हो गई है।

राज्य में 1,320 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा 341 मरीजों का इलाज सोलन में चल रहा है। इसके बाद 179 मरीज कुल्लू में, 136 सिरमौर में, मंडी में 133, कांगड़ा में 114, उना में 107, चम्बा में 91, शिमला में 74, हमीरपुर में 65, बिलासपुर में 63, किन्नौर में 15, लाहौल-स्पीति में दो-दो मरीजों का इलाज हो रहा है। धीमान ने बताया कि 40 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

तेलंगाना की राज्यपाल ने कोविड-19 से निपटने के लिये पर्याप्त संख्या में जांच करने पर जोर दिया

तेलंगाना की राज्यपाल टी सुंदरराजन ने मंगलवार को पर्याप्त संख्या में कोविड-19 जांच करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा किये बिना वायरस का खात्मा मुश्किल है। उन्होंने कोविड-19 से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये जांच कराने, संक्रमितों का पता लगाने और इलाज कराने का विश्व स्वास्थ्य संगठन का मंत्र दोहराया।

सुंदरराजन ने ट्वीट किया, ''जांच कराने, संक्रमितों का पता लगाने और इलाज कराने के विश्व स्वास्थ्य संगठन के मंत्र पर जोर देना चाहती हूं। पर्याप्त संख्या में जांच कराए बिना तेलंगाना में कोविड-19 को हरा पाना मुश्किल है। '' उन्होंने यह बात मीडिया में आईं खबरों पर प्रतिक्रिया करते हुए कही, जिनमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने रोजाना 40 हजार से अधिक जांच करने का वादा किया था, लेकिन (रविवार को) आठ हजार लोगों की ही जांच की गई। 

Web Title: Coronavirus 56 people including driver CM Jayaram Thakur 56 people infected Himachal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे