Coronavirus Cases: दिल्ली में 550 केस, मरने वाले की संख्या 9, निजामुद्दीन मरकज़ से संबंधित हैं 331 मामले

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 7, 2020 10:03 PM2020-04-07T22:03:59+5:302020-04-07T22:04:21+5:30

दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान (डीएससीआई) के कई कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संस्थान के बाह्य रोगी विभाग को बंद कर दिया गया है और यहां भर्ती मरीजों को अस्थाई तौर पर एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दो चिकित्सक और 16 अर्ध चिकित्साकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

Coronavirus 550 Cases Delhi Number Deaths 9, 31 Cases related Nizamuddin Markaz | Coronavirus Cases: दिल्ली में 550 केस, मरने वाले की संख्या 9, निजामुद्दीन मरकज़ से संबंधित हैं 331 मामले

कोविड-19 के कारण 9 लोगों की मौत हो चुकी है। (file photo)

Highlightsचिकित्साकर्मी संक्रमण की चपेट में कैसे आए क्योंकि कैंसर संस्थान में कोविड-19 के मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है।दिल्ली में कुल मामले 550 हो गए हैं, उनमें से 331 मामले निजामुद्दीन मरकज़ से संबंधित हैं।

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 550 पहुंची, मरने वालों की संख्या नौ हुई है।

दिल्ली में आज 25 और COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए। दिल्ली में कुल मामले 550 हो गए हैं, उनमें से 331 मामले निजामुद्दीन मरकज़ से संबंधित हैं, 170 मामलों ने विदेश की यात्रा की था या ऐसे लोगों के संपर्क में आए थे। 49 मामलों की जाँच चल रही है।

 28 मामलों की अभी ‘‘जांच’’ की जा रही है। कुल मामलों में से 19 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक व्यक्ति विदेश चला गया है। वर्तमान में 550 लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं। कोविड-19 के कारण 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान (डीएससीआई) के कई कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संस्थान के बाह्य रोगी विभाग को बंद कर दिया गया है और यहां भर्ती मरीजों को अस्थाई तौर पर एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दो चिकित्सक और 16 अर्ध चिकित्साकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि चिकित्साकर्मी संक्रमण की चपेट में कैसे आए क्योंकि कैंसर संस्थान में कोविड-19 के मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा,‘‘अभी तो हमने ओपीडी बंद कर दी है लेकिन आईपीडी सेवा चालू है, मरीजों को पास के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है ताकि पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त किया जा सके।’’

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में दो दिन लगेंगे और इसके बाद मरीजों को वापस लाया जाएगा। इससे पहले सोमवार को एक अन्य अधिकारी ने बताया था कि अस्पताल के 24 चिकित्साकर्मियों को घरों में पृथक-वास में रहने के निर्देश दिए गए हैं। भाषा शोभना मनीषा मनीषा

Web Title: Coronavirus 550 Cases Delhi Number Deaths 9, 31 Cases related Nizamuddin Markaz

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे