Coronavirus: दिल्ली में संक्रमण के 445 मामले, केजरीवाल ने कहा कि संक्रमण फैला नहीं है लेकिन मामले बढ़ सकते हैं

By भाषा | Published: April 5, 2020 05:47 AM2020-04-05T05:47:23+5:302020-04-05T05:47:23+5:30

दिल्ली सरकार ने केंद्र से स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की मांग की है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल 445 मामलों में 301 ऐसे लोग हैं जो निजामुद्दीन में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Coronavirus: 445 cases of infection in Delhi, Kejriwal says infection not spread but cases may increase | Coronavirus: दिल्ली में संक्रमण के 445 मामले, केजरीवाल ने कहा कि संक्रमण फैला नहीं है लेकिन मामले बढ़ सकते हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को 59 और व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही इस महानगर में इस बीमारी के मामले बढ़कर 445 हो गये। देश में कोरोना वायरस के 3,488 मामलों में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित लोग दिल्ली में हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को 59 और व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही इस महानगर में इस बीमारी के मामले बढ़कर 445 हो गये। देश में कोरोना वायरस के 3,488 मामलों में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित लोग दिल्ली में हैं। दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के बाद सर गंगा राम अस्पताल के 100 से ज्यादा चिकित्साकर्मियों को पृथक वास में भेज दिया गया।

दिल्ली सरकार ने केंद्र से स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की मांग की है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल 445 मामलों में 301 ऐसे लोग हैं जो निजामुद्दीन में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 445 हो गई है लेकिन हालात नियंत्रण में है और अभी तक समुदाय स्तर पर संक्रमण नहीं फैला है।

आंकड़े साझा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 59 नए मामले सामने आए लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसमें से 42 मामले मरकज से जुड़े हैं।

Web Title: Coronavirus: 445 cases of infection in Delhi, Kejriwal says infection not spread but cases may increase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे