Coronavirus: देश में अब तक 42298 कोरोना मरीज हो चुके डिस्चार्ज, 61 हजार एक्टिव केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया अपडेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2020 05:37 PM2020-05-20T17:37:02+5:302020-05-20T17:50:59+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि ये काफी संतोषजनक है कि कोरोना पॉजिटिव 42298 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब सक्रिय मामलों की संख्या 61149 है। 

Coronavirus: 42298 corona patients discharged in the country so far, 61 thousand active cases, Health Ministry updates | Coronavirus: देश में अब तक 42298 कोरोना मरीज हो चुके डिस्चार्ज, 61 हजार एक्टिव केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया अपडेट

Coronavirus: देश में अब तक 42298 कोरोना मरीज हो चुके डिस्चार्ज, 61 हजार एक्टिव केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया अपडेट

Highlights भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 0.2 व्यक्ति प्रति लाख व्यक्ति है। कोविड-19 के कारण देश में बुधवार तक 3,303 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,750 पर पहुंच गए।

नई दिल्ली: भारत में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रहा है। देश में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 1 लाख से अधिक हो चुका है। इस बीच अच्छी खबर है कि अधिक संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। बुधवार (20 मई) को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि ये काफी संतोषजनक है कि कोरोना पॉजिटिव 42298 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब सक्रिय मामलों की संख्या 61149 है। 

वहीं, उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 0.2 व्यक्ति प्रति लाख व्यक्ति है जबकि कोरोना प्रभावित करीब 9-10 देशों में 10 व्यक्ति प्रति लाख व्यक्ति है। 

उन्होंने कहा कि शुरू में हमारे यहां रिकवरी रेट 7.2 था और दूसरे लॉकडाउन के समय 11.42% हुआ और धीरे-धीरे बढ़कर ये 26.59% पहुंचा और अब ये रेट 39.62% यानि कि 40% लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वो ठीक हो चुके हैं।

देश में 24 घंटे में आए कोविड-19 के रिकॉर्ड 5,611 मामले, अब तक कुल 3,303 लोगों की मौत

कोविड-19 के कारण देश में बुधवार तक 3,303 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,750 पर पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 140 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई और संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 नए मामले सामने आए।

मंत्रालय ने कहा कि देशभर में 61,149 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जबकि 42,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इस लिहाज से अब तक 39.62 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।’’

कुल संक्रमित व्यक्तियों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। बीते 24 घंटे में जिन 140 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 76 महाराष्ट्र में, 25 गुजरात में, छह-छह मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, पांच-पांच राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में, दो-दो आंध्र प्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत ओडिशा तथा पंजाब में हुई है। देशभर में अब तक कुल 3,303 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जिनमें से सर्वाधिक 1,325 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई, 719 लोगों की मौत गुजरात में हुई।

Web Title: Coronavirus: 42298 corona patients discharged in the country so far, 61 thousand active cases, Health Ministry updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे