Coronavirus: 42 दिन 42 मौत, उज्जैन में कोरोना से हाहाकार

By बृजेश परमार | Published: May 7, 2020 06:35 AM2020-05-07T06:35:02+5:302020-05-07T06:35:02+5:30

25 मार्च से कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला 42वें दिन भी जारी रहा। 198 पॉजिटिव अब तक सामने आ चुके हैं।

Coronavirus: 42 days 42 deaths, Covid 19 havoc in Ujjain effects life a lot | Coronavirus: 42 दिन 42 मौत, उज्जैन में कोरोना से हाहाकार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोविड-19 के संक्रमण का क्षेत्र उज्जैन में बराबर बढ़ता जा रहा है।अब तो संक्रमण ने शहर के नए हिस्से को भी अपनी जद में ले लिया है।

कोविड-19 के संक्रमण का क्षेत्र उज्जैन में बराबर बढ़ता जा रहा है। अब तो संक्रमण ने शहर के नए हिस्से को भी अपनी जद में ले लिया है। 25 मार्च से कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला 42वें दिन भी जारी रहा। 198 पॉजिटिव अब तक सामने आ चुके हैं।

कोरोना संक्रमण की शुरूआत उज्जैन में पुराने शहर के जांसापुरा निवासी 65 वर्षीय महिला से हुई थी। संबंधित महिला की 25 मार्च को इंदौर में मौत हो गई थी। इसके बाद से लगातार 42वें दिन भी मौतों का सिलसिला जारी है। अब तक उज्जैन में संक्रमण से 42 मौतें हो चुकी हैं। 

बुधवार को जारी जिला स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में स्पष्ट किया गया कि अब तक 198 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। 

बीते 42 दिनों में विभाग अब तक जिले में 3755 लोगों के सैंपल ले चुका है। इनमें से 3548 की रिपोर्ट विभाग को वायरोलाजिकल लैब से मिल चुकी हैं। 2911 सैंपल नेगेटिव आए। कुल सैंपल की अपेक्षा विभाग के 362 सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं।

198 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।कुल 47 संक्रमित ठीक होकर अपने घरों के लिए रवाना किए जा चुके हैं

नया शहर भी जद में आया- पिछले एक माह से अधिक समय से कोरोना संक्रमण उज्जैन के पुराने शहर तक ही सिमटा हुआ था। पिछले एक सप्ताह में इसने नए शहर को भी अपनी जद में ले लिया है। 

नए शहर में करीब आधा दर्जन पॉजिटिव सामने आए हैं। इसकी शुरूआत मुनिनगर शासकीय आवास में रहने वाली एक शासकीय नर्स के पॉजिटिव संक्रमित होने से हुई।  

वर्तमान में नए शहर के पाश एरिया कृष्णा पार्क,मालविका धाम ,नानाखेड़ा, लक्ष्मीनगर आदि क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों के मिलने पर कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं।

Web Title: Coronavirus: 42 days 42 deaths, Covid 19 havoc in Ujjain effects life a lot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे