Coronavirus: दिल्ली की एक ही इमारत में रहने वाले 41 व्यक्ति पाए गए कोविड-19 से संक्रमित

By भाषा | Published: May 2, 2020 10:22 PM2020-05-02T22:22:16+5:302020-05-02T22:22:16+5:30

प्रशासन इमारत में रहने वाले लोगों की रविवार को फिर से जांच कराएगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस इमारत में काफी लोगों के रहने को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल को इमारत को सील करने का निर्णय लिया था।’’

Coronavirus: 41 people living in the same building in Delhi found infected with covid-19 | Coronavirus: दिल्ली की एक ही इमारत में रहने वाले 41 व्यक्ति पाए गए कोविड-19 से संक्रमित

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र स्थित एक इमारत में रहने वाले 41 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की शनिवार को पुष्टि हुई।दक्षिण पश्चिम जिलाधिकारी राहुल सिंह ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इमारत से एकत्र किये गए कुल नमूनों में से 67 व्यक्तियों की रिपोर्ट शनिवार को आयी और उनमें से 41 के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र स्थित एक इमारत में रहने वाले 41 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की शनिवार को पुष्टि हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

‘ठेके वाली गली’ में स्थित इमारत से कोविड​​-19 संक्रमण का एक मामला 18 अप्रैल को सामने आया था। इसके बाद प्राधिकारियों ने इसे सील कर दिया था। इससे क्षेत्र में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिली।

प्रशासन इमारत में रहने वाले लोगों की रविवार को फिर से जांच कराएगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस इमारत में काफी लोगों के रहने को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल को इमारत को सील करने का निर्णय लिया था।’’

जिला प्रशासन के अनुसार 20 अप्रैल और 22 अप्रैल को इमारत से 175 नमूने एकत्रित किये गए थे और उन्हें नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स (एनआईबी) भेजा गया था।

दक्षिण पश्चिम जिलाधिकारी राहुल सिंह ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इमारत से एकत्र किये गए कुल नमूनों में से 67 व्यक्तियों की रिपोर्ट शनिवार को आयी और उनमें से 41 के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’

सिंह अपने निजी सचिव के (पिछले महीने) कोविड​​-19 से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद स्वयं पृथक-वास में चले गये थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच 13 दिन पहले की गई थी और दिल्ली-नोएडा सीमा सील किये जाने और एनआईबी नोएडा में जांच के लिए नमूनों की अधिक संख्या के चलते रिपोर्ट आने में देरी हुई।

उन्होंने कहा कि इन सभी व्यक्तियों में कोई कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं और जांच रिपोर्ट 13 दिन पुरानी है। उन्होंने कहा, ‘‘जिला प्रशासन सभी संक्रमित मामलों की वर्तमान स्थिति का पता लगाने के लिए रविवार को फिर से जांच कराएगा।’’

सिंह ने कहा, ‘‘इस इमारत में रहने वाले व्यक्ति साझा शौचालय का इस्तेमाल कर रहे थे। इसी कारण हमने इसे सील कर दिया और उन लोगों को बाहर नहीं आने दिया। हमें उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है।’’ जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रशासन ने इमारत को सील करके कोविड-19 के प्रसार को रोक दिया। दिशानिर्देशों के अनुसार किसी क्षेत्र में कम से कम तीन मामले आने पर उसे सील करना होता है।

Web Title: Coronavirus: 41 people living in the same building in Delhi found infected with covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे