Coronavirus: कोरोना संकट से निपटने के लिये सांसद निधि से मिले 365 करोड़ रुपये, इतने सांसदों ने जारी की राशि

By भाषा | Published: April 4, 2020 12:41 AM2020-04-04T00:41:21+5:302020-04-04T00:41:21+5:30

लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के खिलाफ जंग में सहायता के लिये उच्च सदन के 74 सदस्यों ने सौ करोड़ रुपये और निचले सदन के 265 सदस्यों ने 265 करोड़ रुपये सांसद निधि से सहायता राशि दी है।

Coronavirus: 365 crore rupees from MP fund to deal with corona outbreak | Coronavirus: कोरोना संकट से निपटने के लिये सांसद निधि से मिले 365 करोड़ रुपये, इतने सांसदों ने जारी की राशि

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना के संक्रमण के कारण उपजे संकट से निपटने में सहायता के लिये अब तक 339 संसद सदस्य सांसद निधि से 365 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी कर चुके हैं। राज्यसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सांसद निधि से केन्द्रीय पूल में सहायता राशि देने वालों में उच्च सदन के 74 सांसद शामिल हैं।

कोरोना के संक्रमण के कारण उपजे संकट से निपटने में सहायता के लिये अब तक 339 संसद सदस्य सांसद निधि से 365 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी कर चुके हैं। राज्यसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सांसद निधि से केन्द्रीय पूल में सहायता राशि देने वालों में उच्च सदन के 74 सांसद शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि सांख्यकीय एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने हाल ही में सांसद निधि का पैसा कोरोना संकट से निपटने के लिये देशव्यापी स्तर पर चल रहे राहत कार्यों में भी देने की अनुमति दी है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने दोनों सदनों के सदस्यों से सांसद निधि से सहायता राशि देने की अपील की थी।

लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के खिलाफ जंग में सहायता के लिये उच्च सदन के 74 सदस्यों ने सौ करोड़ रुपये और निचले सदन के 265 सदस्यों ने 265 करोड़ रुपये सांसद निधि से सहायता राशि दी है।

Web Title: Coronavirus: 365 crore rupees from MP fund to deal with corona outbreak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे