32 करोड़ लोगों को अभी तक नहीं लगा करोना का टीका, रणदीप सुरजेवाला बोले-जश्न से जख्म नहीं भरेंगे, 20 देशों की सूची में भारत 19 वें स्थान पर

By शीलेष शर्मा | Published: October 21, 2021 07:27 PM2021-10-21T19:27:16+5:302021-10-21T19:28:24+5:30

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हम चिकित्सकों, नर्सों, पैरामेडिकल के कर्मचारियों, अस्पतालों का आभार प्रकट करते हैं। 100 करोड़ खुराक के लिए पूरा देश उनका कृतज्ञ है।’’

coronavirus 32 crore people not yet vaccinated Randeep Surjewala celebration will not heal wounds India ranked 19th list 20 countries | 32 करोड़ लोगों को अभी तक नहीं लगा करोना का टीका, रणदीप सुरजेवाला बोले-जश्न से जख्म नहीं भरेंगे, 20 देशों की सूची में भारत 19 वें स्थान पर

पिछले छह दिनों के रोजाना औसतन 39 लाख खुराक दी गई। हम जानना चाहते हैं कि 70 दिन में 106 करोड़ खुराक कैसे दी जाएगी?

Highlightsमोदी सरकार जान ले कि जश्न मनाने से जख्म नहीं भरने वाले हैं।देश में 103 करोड़ लोग वयस्क हैं।प्रधानमंत्री मोदी जी और उनकी सरकार एक बार फिर स्वांग कर खुद का पीठ थपथपाने में लगी हैं।

नई दिल्लीः कांग्रेस ने देश में कोरोना रोधी टीकों की दी गई खुराक की संख्या के 100 करोड़ के पार होने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को यह जवाब देना चाहिए कि साल 2021 के खत्म होने में शेष बचे 70 दिनों के भीतर देश के सभी वयस्कों का पूर्ण टीकाकरण कैसे किया जाएगा।

 

मोदी सरकार भले ही 100 करोड़ करोना टीकाकरण का जश्न मना रही, लेकिन कांग्रेस इसे दुनिया के दूसरे देशों में टीकाकरण की रफ़्तार से देख रही है कि क्या भारत ने वास्तब में टीकाकरण की गति में कोई बड़ी सफलता हांसिल की है। पार्टी ने आज जी -20 देशों की सूची ज़ारी करते हुए मोदी सरकार से पूछा कि टीकाकरण करने में भारत सूची में नीचे से दूसरे पायदान पर क्यों है, क्या यही हमारी बड़ी सफलता है। 

कोरोना काल में सरकार के कुप्रबंधन के कारण जिन लोगों की जानें गयीं उसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा। पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाते हुये कहा कि देश की कुल जनसंख्या 139 करोड़ है जिसमें 103 करोड़ वयस्क हैं। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से मात्र 29 करोड़ लोगों को ही दोनों डोज लगे हैं।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि जश्न मनाने से लोगों के जख्म नहीं भरने वाले हैं और इस सरकार अपने कोरोना कुप्रबंधन के कारण लाखों लोगों की जान जाने की जवाबदेही से नहीं बच सकती। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को एक ‘कोरोना जांच आयोग’ का गठन करना चाहिए ताकि नरेंद्र मोदी सरकार की लापरवाही की जांच हो और मरने वालों का फिर से सर्वेक्षण कर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जा सके।

42 करोड़ लोग अभी केवल एक ही डोज़ ले पाये हैं। जो साफ़ बताता है कि 32 करोड़ लोगों को करोना निरोधक कोई टीका अभी तक नहीं लगा है। दुनिया के आंकड़े बताते हैं कि भारत की टीकाकरण रफ़्तार इतनी सुस्त है कि 20 देशों की सूची में भारत 19 वें स्थान पर है।

कांग्रेस ने यह सवाल भी उठाया कि दुनिया की अन्य वैक्सीनों को आखिर क्यों सरकार अनुमति नहीं दे रही है। बच्चों को लगने वाले करोना निरोधक टीके का क्या हुआ। 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पाने में उन डॉक्टरों ,नर्सों और दूसरे मेडिकल स्टाफ की भूमिका है जिसकी सराहना होनी चाहिये न की मोदी सरकार की ,यह सरकार दूसरों की मेहनत का सेहरा जबरन अपने सिर बाँध रही है। 

Web Title: coronavirus 32 crore people not yet vaccinated Randeep Surjewala celebration will not heal wounds India ranked 19th list 20 countries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे