Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की मौत, कुल मामले 10 हजार के पार, एक दिन में 179 लोग हुए ठीक

By भाषा | Published: April 14, 2020 04:49 PM2020-04-14T16:49:54+5:302020-04-14T16:49:54+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा की, साथ ही प्रस्ताव किया कि जो क्षेत्र हॉटस्पाट में नहीं होंगे और जिनके हॉटस्पाट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जा सकती है।

Coronavirus 31 people died in last 24 hours total cases exceeded 10,000 179 people recovered in one day | Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की मौत, कुल मामले 10 हजार के पार, एक दिन में 179 लोग हुए ठीक

देश में अब तक 10,363 मामले सामने आए हैं, कल एक दिन में 1,211 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। (fphoto-ani)

Highlightsकेन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,211 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है।अब तक 1,036 लोग ठीक हो चुके हैं, कल एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए हैं।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का मामला देश में बढ़ रहा है। देश में 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। पीए मोदी ने कहा कि इस और सख्ती से लागू किया जाएगा।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,211 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है। अब तक 1,036 लोग ठीक हो चुके हैं, कल एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए हैं।

देश में अब तक 10,363 मामले सामने आए हैं, कल एक दिन में 1,211 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कल से आज तक 31 मौतें हुई हैं। मरने वालों की कुल संख्या 339 हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण के लिए अभी तक 2.3 लाख नमूनों की जांच की गयी है। गरीब कल्याण योजना के तहत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क राशन और खाद्यान दिए गए हैं। कोरोना वायरस : 13 अप्रैल तक 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि हमने पहले भी बताया था कि हमारे पास काफी संख्या में किट हैं जो 6 सप्ताह तक चल सकती हैं। हमें RT-PCR किट के लिए एक और किस्त मिली है जो संख्या में पर्याप्त है, जिसका उपयोग हम लंबे समय तक कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त, हम लगभग 33 लाख RT-PCR (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन) के लिए ऑर्डर कर रहे हैं। 37 लाख रैपिड किट के किसी भी समय आने की उम्मीद है।

Web Title: Coronavirus 31 people died in last 24 hours total cases exceeded 10,000 179 people recovered in one day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे