Coronavirus: गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 23590 मामले, अब तक 1478 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: June 15, 2020 04:32 AM2020-06-15T04:32:47+5:302020-06-15T04:32:47+5:30

गुजरात राज्य में कोरोना से संक्रमित 5779 मरीजों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से 66 मरीज गंभीर अवस्था में हैं।

Coronavirus: 23,590 cases of infection with Corona virus in Gujarat, 1,478 patients died so far | Coronavirus: गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 23590 मामले, अब तक 1478 मरीजों की मौत

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsगुजरात में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 23590 है। गुजरात में कोरोना संक्रमण के रविवार को 511 नये मामले सामने आए।

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 511 नये मरीज सामने आने से रविवार को राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 23,590 हो गए जबकि 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,478 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने बताया कि राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 5,779 है, जिनका अभी इलाज चल रहा है। इनमें से 66 मरीज गंभीर अवस्था में हैं। गुजरात में कोविड के आंकड़े इस प्रकार हैं: कुल मामले 23,590, नये मामले 511, मृतक संख्या 1,478, ठीक हुए मरीजों की संख्या 16,333 तथा अभी तक 2,88,565 लोगों की जांच। 

दिल्ली में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं-

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,224 नए मामले सामने आए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 41,000 के पार चला गया। वहीं, राजधानी में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 1,327 तक पहुंच गई।

राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन रविवार को 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए। इसके पहले बीते 12 जून को सर्वाधिक 2,137 नए मामले सामने आए थे।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड-19 से 56 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कोरोना वायरस के चलते मृतक संख्या बढ़कर 1,327 तक पहुंच गई और संक्रमण के कुल मामले 41,182 तक पहुंच गए।

Web Title: Coronavirus: 23,590 cases of infection with Corona virus in Gujarat, 1,478 patients died so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे