Coronavirus: कोरोना मरीजों के लिहाज से आगरा के 22 संवेदनशील इलाके सील

By भाषा | Published: April 9, 2020 06:51 AM2020-04-09T06:51:52+5:302020-04-09T06:51:52+5:30

आदेश के अनाुसार इन क्षेत्रों में एटीएम, बैंक, दूध की दुकान, दवा की दुकान अब बंद रहेंगी तथा मीडिया का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा।

Coronavirus: 22 sensitive areas of Agra sealed in view of COVID-19 patients | Coronavirus: कोरोना मरीजों के लिहाज से आगरा के 22 संवेदनशील इलाके सील

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जिले के 22 क्षेत्रों समेत राज्य के 15 जिलों के संवेदनशील इलाकों को बुधवार की रात्रि 12 बजे से पूरी तरह सील करने का निर्णय लिया गया।सरकारी आदेश के अनुसार आगरा के ये 22 क्षेत्र 14 अप्रैल तक सील रहेंगे और इलाकों में सिर्फ डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों को ही जाने की अनुमति होगी।

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जिले के 22 क्षेत्रों समेत राज्य के 15 जिलों के संवेदनशील इलाकों को बुधवार की रात्रि 12 बजे से पूरी तरह सील करने का निर्णय लिया गया।

सरकारी आदेश के अनुसार आगरा के ये 22 क्षेत्र 14 अप्रैल तक सील रहेंगे और इलाकों में सिर्फ डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों को ही जाने की अनुमति होगी।

आदेश के अनाुसार इन क्षेत्रों में एटीएम, बैंक, दूध की दुकान, दवा की दुकान अब बंद रहेंगी तथा मीडिया का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा।

आगरा के जिलाधिकारी पी एन सिंह के अनुसार लॉकडाउन के बीच प्रदेश में कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। साथ ही सरकार ने बिना मास्क के 3० अप्रैल तक किसी को भी घर से बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी है।

Web Title: Coronavirus: 22 sensitive areas of Agra sealed in view of COVID-19 patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे