Coronavirus: नागपुर में एक ही दिन में सामने आए कोरोना 19 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 124

By फहीम ख़ान | Published: April 26, 2020 12:05 AM2020-04-26T00:05:00+5:302020-04-26T00:05:00+5:30

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण अब और ज्यादा असर दिखाने लगा है। शनिवार को एक ही दिन में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। 

Coronavirus: 19 new cases in Nagpur in one day, number of infected increased to 124 | Coronavirus: नागपुर में एक ही दिन में सामने आए कोरोना 19 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 124

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsमहाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण अब और ज्यादा असर दिखाने लगा है।शनिवार को एक ही दिन में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। 

महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण अब और ज्यादा असर दिखाने लगा है। शनिवार को एक ही दिन में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। 

जो 19 मरीज पॉजिटिव पाए गए है उन्हें संदिग्ध पाए जाने के बाद से ही नागपुर के अलग-अलग केंद्रों में क्वारंटाइन में रखा गया था। 

इनमें 17 मरीज वानाडोंगरी के सेंटर के है। 19 नए मामलों के साथ ही नागपुर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 124 हो गई है। 

उल्लेखनीय है कि शहर के सतरंजीपुरा में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित पाए जाने से यह कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। उधर नागपुर में जो पहली मौत कोरोना से हुई थी, वह भी इसी इलाके में हुई थी।

अब तक 22 स्वस्थ होकर लौटे

इसी बीच नागपुर के लिए राहत भरी यह खबर भी है कि यहां के कुल 22 मरीज अब तक इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये हैं। इनमे हॉटस्पॉट सतरंजीपुरा के 7 लोग भी शामिल हैं।

Web Title: Coronavirus: 19 new cases in Nagpur in one day, number of infected increased to 124

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे