दिल्ली में कोविड-19 के 1330 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 26 हजार के पार हुए, 708 मरीजों की हो चुकी मौत

By भाषा | Published: June 6, 2020 05:35 AM2020-06-06T05:35:33+5:302020-06-06T05:35:33+5:30

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 708 और कुल मामले बढ़कर 26,334 हो गए हैं।

coronavirus 1330 new cases reported in Delhi, total cases exceeded 26 thousand | दिल्ली में कोविड-19 के 1330 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 26 हजार के पार हुए, 708 मरीजों की हो चुकी मौत

दिल्ली में बढ़े कोरोना वायरस के मामले। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,330 नये मामले सामने आये जिससे शहर में इसके कुल मामले बढ़कर 26,000 के पार हो गए। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 708 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

नई दिल्लीः दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,330 नये मामले सामने आये जिससे शहर में इसके कुल मामले बढ़कर 26,000 के पार हो गए। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 708 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अब तक के सबसे अधिक 1513 नये मामले तीन जून को सामने आये थे। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 708 और कुल मामले बढ़कर 26,334 हो गए हैं। बुलेटिन में कहा गया कि कुल 58 मौतें होने की जानकारी चार जून को आयी जो कि चार मई और तीन जून के बीच हुईं थीं। इनमें से 25 मौतें तीन जून को हुईं। बृहस्पतिवार को कुल मामले 25,004 थे जिसमें 650 मौतें भी शामिल थीं। 1330 नये मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 26,334 हो गए। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिन में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं वहीं लोगों को संक्रमण मुक्त होने की दर घटकर चार जून को 39.58 प्रतिशत रह गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र (41,402) के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा (14,456) लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है। 

अगर मृत्युदर की बात करें तो दिल्ली (650) इस लिहाज से महाराष्ट्र (2,710) और गुजरात (1,155) के बाद देश में तीसरे स्थान पर आती है। पिछले दो सप्ताह में यह पहली बार है जब संक्रमण मुक्त होने की दर 40 प्रतिशत से कम हुई है। एक जून (990 मामले)को छोड़कर दिल्ली में 28 मई से चार जून तक रोजाना कोविड-19 के 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 1,513 मामले तीन जून को आए हैं। 

Web Title: coronavirus 1330 new cases reported in Delhi, total cases exceeded 26 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे