कोरोना वायरस : इंदौर में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 544 हुई, मृत्यु दर में गिरावट, बीते 24 घंटे में 117 नए मामले

By भाषा | Published: April 15, 2020 11:43 AM2020-04-15T11:43:59+5:302020-04-15T11:43:59+5:30

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 377 हो गई जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,439 हो गई।

coronavirus 117 test positive taking Covid-19 tally in Indore to 544 | कोरोना वायरस : इंदौर में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 544 हुई, मृत्यु दर में गिरावट, बीते 24 घंटे में 117 नए मामले

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित शहर इंदौर है, यहां ही सबसे ज्यादा मौतें हुई हैंइंदौर में 37 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है जबकि इतने लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 117 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार सुबह बढ़कर 544 पर पहुंच गयी। हालांकि, शहर में इन मरीजों की मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गयी है। लेकिन यह दर राष्ट्रीय औसत से अब भी कहीं ज्यादा बनी हुई है जिससे चिकित्सक समुदाय की चिंताएं बरकरार हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बताया, "दिल्ली की एक प्रयोगशाला से आयी रिपोर्ट में इंदौर के 117 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद शहर में अब तक कोविड-19 के कुल 544 मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से 37 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।"

आंकड़ों की गणना से पता चलता है कि बुधवार सुबह तक शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लगभग 6.8 प्रतिशत थी जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। सीएमएचओ ने कहा, "इंदौर में कोविड-19 के जो नये मरीज मिले हैं, उनमें से ज्यादातर लोग इस महामारी के पुराने मरीजों के सगे-संबंधी या परिचित हैं। मरीजों के संपर्क में आये ऐसे सभी लोगों को सावधानी के तौर पर पहले ही अलग किया जा चुका है।"

उन्होंने बताया कि अब तक शहर में इस महामारी के 37 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ पाये जाने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है। 

Web Title: coronavirus 117 test positive taking Covid-19 tally in Indore to 544

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे