Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 10386 कोरोना के मरीज हुए ठीक, कुल स्वस्थ्य मरीजों की संख्या हुई 204710

By अनुराग आनंद | Published: June 19, 2020 04:39 PM2020-06-19T16:39:08+5:302020-06-19T16:39:08+5:30

देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों के स्वस्थ होने की रिकवरी रेट 53.79% है। 

Coronavirus: 10386 corona patients recovered in last 24 hours, total number of healthy patients is 204710 | Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 10386 कोरोना के मरीज हुए ठीक, कुल स्वस्थ्य मरीजों की संख्या हुई 204710

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदेश की राजधानी दिल्ली भी बुरी तरह से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सत्येंद्र जैन की तबीयत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि उनका निमोनिया बढ़ गया है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। हर रोज कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच खबर है कि पिछले 24 घंटे में 10,386 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना के 2,04,710 मरीज ठीक हुए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों से स्वस्थ होने की रिकवरी रेट 53.79% है। 

पिछले 24 घंटे में 13,586 नए केस सामने आए

देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 13,586 नए केस सामने आए हैं और 336 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,80,532 हो गई है। इनमें, 1,63,248 केस सक्रिय हैं और 2,04,711 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की अचेपट में आकर अब तक 12,573 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है-

देश की राजधानी दिल्ली भी बुरी तरह से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन के फेफड़े में संक्रमण बढ़ गया है, ऐसे में उनको ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन लगातार बुखार से पीड़ित हैं। इसके अलावा, जैन को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। जैन की तबीयत को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि उनका निमोनिया बढ़ गया और उन्हें 'किसी दूसरी जगह शिफ़्ट करना पड़ सकता है।

सोमवार से अस्पताल में भर्ती हैं सत्येंद्र जैन-

बता दें कि सोमवार की रात में सत्येंद्र जैन की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, जो निगेटिव आई थी लेकिन मंगलवार रात फिर उनकी तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद बुधवार को फिर उनका टेस्ट कराया गया था।

Web Title: Coronavirus: 10386 corona patients recovered in last 24 hours, total number of healthy patients is 204710

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे