Coronavirus Cases: छत्तीसगढ़ में 10 केस, नौ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी, सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा- देश जीतेगा कोरोना हारेगा

By भाषा | Published: April 6, 2020 09:23 PM2020-04-06T21:23:51+5:302020-04-06T21:23:51+5:30

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद युवक को 31 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था। युवक लंदन से लौटा था। बाद में उसे जब जुकाम की शिकायत हुई तब उसके नमूने की जांच की गई थी। चिकित्सकों ने बताया कि इलाज के दौरान युवक की लगातार दो जांच निगेटिव आने के बाद उसे आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Coronavirus 10 cases Chhattisgarh nine people discharged treatment CM Baghel tweeted | Coronavirus Cases: छत्तीसगढ़ में 10 केस, नौ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी, सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा- देश जीतेगा कोरोना हारेगा

एम्स रायपुर के चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में अभी एक मरीज का इलाज किया जा रहा है तथा उसकी हालत स्थिर है।  (file photo)

Highlightsमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि अभी सूचना प्राप्त हुई है कि कोरबा निवासी एक और कोविड-19 मरीज का पूर्णतः इलाज होने के बाद उसे अस्पताल द्वारा छुट्टी दे दी गई है। अब तक 10 में से नौ मरीज इलाज करवाकर घर जा चुके हैं। देश जीतेगा कोरोना हारेगा।

रायपुरःछत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 21 वर्षीय युवक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 लोगों में से नौ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों ने बताया कि कोरबा निवासी युवक को इलाज के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद युवक को 31 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था। युवक लंदन से लौटा था। बाद में उसे जब जुकाम की शिकायत हुई तब उसके नमूने की जांच की गई थी। चिकित्सकों ने बताया कि इलाज के दौरान युवक की लगातार दो जांच निगेटिव आने के बाद उसे आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

कोरोना वायरस संक्रमित युवक के सफल इलाज को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि अभी सूचना प्राप्त हुई है कि कोरबा निवासी एक और कोविड-19 मरीज का पूर्णतः इलाज होने के बाद उसे अस्पताल द्वारा छुट्टी दे दी गई है। अब तक 10 में से नौ मरीज इलाज करवाकर घर जा चुके हैं। देश जीतेगा कोरोना हारेगा। एम्स रायपुर के चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में अभी एक मरीज का इलाज किया जा रहा है तथा उसकी हालत स्थिर है। 

 

Web Title: Coronavirus 10 cases Chhattisgarh nine people discharged treatment CM Baghel tweeted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे