Rajasthan ki khabar: जयपुर में एक ही परिवार के 26 लोग सहित 61 मामले, 144 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 11020

By धीरेंद्र जैन | Published: June 9, 2020 07:39 PM2020-06-09T19:39:29+5:302020-06-09T19:39:29+5:30

एक ही परिवार में इतने लोगों के एक साथ संक्रमित पाए जाने से राजधानी में हड़कम्प मच गया। इसके अतिरिक्तं, भरतपुर में 30, अलवर में 11, जोधपुर में 8, चूरू में 7, कोटा में 6, सीकर में 5, बाड़मेर में 4, दौसा में 3, जालौर और झालावाड़ में 2-2, बीकानेर, डूंगरपुर, गंगानगर, सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला।

Coronaviru lockdown Rajasthan 61 cases including 26 people same family Jaipur, 144 new cases, number of corona infected 11020 | Rajasthan ki khabar: जयपुर में एक ही परिवार के 26 लोग सहित 61 मामले, 144 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 11020

वर्तमान में राजस्थान में केवल 2587 एक्टिव केस ही शेष हैं। (file photo)

Highlightsराजस्थान आया 1 व्यक्ति भी  कोरोना पॉजिटिव मिला। वहीं, प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद मौत का कुल आंकड़ा 251 पहुंच गया है।राज्य के बाहर से आए 4 भी संक्रमित मिले। वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई।  राज्य में अब तक कुल 5 लाख 18 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच के बाद कुल 11020 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं।

जयपुरः राजस्थान में आज मिले को 144 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 11020 हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 61 मामले जयपुर में मिले हैं, वहीं इनमें से 26 मामले सुभाष चैक क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के हैं।

एक ही परिवार में इतने लोगों के एक साथ संक्रमित पाए जाने से राजधानी में हड़कम्प मच गया। इसके अतिरिक्तं, भरतपुर में 30, अलवर में 11, जोधपुर में 8, चूरू में 7, कोटा में 6, सीकर में 5, बाड़मेर में 4, दौसा में 3, जालौर और झालावाड़ में 2-2, बीकानेर, डूंगरपुर, गंगानगर, सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वही, दूसरे राज्य से राजस्थान आया 1 व्यक्ति भी  कोरोना पॉजिटिव मिला। वहीं, प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद मौत का कुल आंकड़ा 251 पहुंच गया है।

राजस्थान में सोमवार को 277 नए कोरोना केस सामने आए

उल्लेखनीय राजस्थान में सोमवार को 277 नए कोरोना केस सामने आए। इनमें अलवर में 67, भरतपुर में 60, जोधपुर में 36, जयपुर में 34, कोटा में 12, पाली में 11, सिरोही में 10, सीकर में 7, भीलवाड़ा और डूंगरपुर में 6-6, सवाई माधोपुर में 4, चित्तौड़गढ़ अजमेर और बांसवाड़ा में 3-3, झुंझुनू, बीकानेर, झालावाड़ और बूंदी में 2-2, जालौर, श्रीगंगानगर और बारां में 1-1 संक्रमित मिला। राज्य के बाहर से आए 4 भी संक्रमित मिले। वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई।  

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 5 लाख 18 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच के बाद कुल 11020 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 8182 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव से निगेटिव आ चुकी है और वे रिकवर हो चुके है। वर्तमान में राजस्थान में केवल 2587 एक्टिव केस ही शेष हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक जयपुर में

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक जयपुर में हैं। यहां 2321 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1887 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 762, पाली में 602, उदयपुर में 587, कोटा में 530, नागौर में 503, डूंगरपुर में 381, अजमेर में 368, झालावाड़ में 331, सीकर में 296, सिरोही में 210, चित्तौड़गढ़ में 198, भीलवाड़ा में 176, टोंक में 175, जालौर में 172, झुंझुनूं में 163, राजसमंद में 162, अलवर और चूरू में 161-161, बीकानेर में 113, बाड़मेर में 110, बांसवाड़ा में 89 एवं जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए) व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं, दौसा में 72, धौलपुर में 69, बारां में 60 सवाई माधोपुर में 45, हनुमानगढ़ में 30, करौली में 29, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 10 और बूंदी में 7 के अतिरिक्त अन्य राज्यों से यहां आए 39 लोग भी कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 251 लोगों की जान गई है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 117 संक्रमितों की मौत हुई। इसके अतिरिक्त जोधपुर में 24, कोटा में 18, अजमेर में 10, भरतपुर में 9, नागौर में 8, पाली में 7, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 व्यक्ति कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुका है। अन्य राज्यों से प्रदेश में आए 13 व्यक्तियों की भी कोरोना महामारी के चलते मौत हुई है।

प्रदेश की राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। आज भी समाचार लिखे जाने तक 61 नये मरीज सामने आ चुके थे। आज शहर में जयपुर  कमिश्नरेट द्वारा 7 थाना क्षेत्रों में जहां 11 स्थानों में कफ्र्यू लगाया गया। वहीं विधाधर नगर के जगदम्बा कॉलोनी, अम्बाबाड़ी में कौशल किशोर मार्ग व बगरू इलाके में नंदलालपुरा गांव से कफ्र्यू हटा दिया गया है।

Web Title: Coronaviru lockdown Rajasthan 61 cases including 26 people same family Jaipur, 144 new cases, number of corona infected 11020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे