हरियाणा में परिजनों को नहीं दी जाएगी कोरोना से मरने वालों की लाश, खट्टर सरकार खुद करवाएगी अंतिम संस्कार

By बलवंत तक्षक | Published: April 7, 2020 06:44 AM2020-04-07T06:44:46+5:302020-04-07T06:57:45+5:30

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हरियाणा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना की बीमारी से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में होगा. हरियाणा के कई शहरों में विद्युत शवदाह गृह हैं, लेकिन जिस शहर में ऐसी सुविधा नहीं है, वहां लकडि़यों से अंतिम संस्कार करवाया जाएगा.

Coronaoutbreaks: dead body not given to relatives who died of corona in Haryana, khattar government conduct last rites itself. | हरियाणा में परिजनों को नहीं दी जाएगी कोरोना से मरने वालों की लाश, खट्टर सरकार खुद करवाएगी अंतिम संस्कार

कोरोना की बीमारी से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में होगा.

Highlightsकोरोना से किसी की मौत होने पर हरियाणा सरकार उस शव को परिवार के लोगों को नहीं सौंपेगी.मृतक के अंतिम संस्कार की सभी रस्में उसके धर्म के अनुसार खट्टर सरकार खुद पूरी करवाएगी.

चंडीगढ़: भविष्य में कोरोना से किसी की मौत होने पर हरियाणा सरकार उस शव को परिवार के लोगों को नहीं सौंपेगी. मृतक के अंतिम संस्कार की सभी रस्में उसके धर्म के अनुसार खट्टर सरकार खुद पूरी करवाएगी. इस फैसले की अधिसूचना स्थानीय निकाय विभाग ने जारी कर दी है.

कोरोना की बीमारी से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में होगा. हरियाणा के कई शहरों में विद्युत शवदाह गृह हैं, लेकिन जिस शहर में ऐसी सुविधा नहीं है, वहां लकडि़यों से अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हरियाणा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अंबाला और करनाल के बाद तीसरी मौत रोहतक में हुई है.

अंतिम संस्कार के रीति-रिवाज, यह जानकारी श्मशानघाट और कब्रिस्तान के संचालकों को देने के लिए कह दिया गया है. इससे पहले श्मशानघाट और कब्रिस्तान भी सैनिटाइज करवाए जाएंगे. अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी स्थानीय निकाय के चौथा दर्जा कर्मचारी निभाएंगे. ऐसे कर्मचारियों को सुरक्षा किट उपलब्ध करवाने के साथ ही इन्सेंटिव भी दिया जाएगा.

Web Title: Coronaoutbreaks: dead body not given to relatives who died of corona in Haryana, khattar government conduct last rites itself.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे