दिल्ली में कोरोना वॉरियर्स नर्सों ने कहा- नहीं मिल रहा है भरपेट खाना, 17 नर्सिंग स्टाफ लड़कियों को एक कमरे में रखा जा रहा है

By अनुराग आनंद | Published: April 19, 2020 06:45 PM2020-04-19T18:45:06+5:302020-04-19T18:45:06+5:30

एलएनजीपी अस्पताल में काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स ने कहा कि उनके रहने के लिए सही व्यवस्था नहीं की गई है।

Corona Warriors nurses in Delhi said - Can't find enough food, 17 nursing staff girls are being kept in a room | दिल्ली में कोरोना वॉरियर्स नर्सों ने कहा- नहीं मिल रहा है भरपेट खाना, 17 नर्सिंग स्टाफ लड़कियों को एक कमरे में रखा जा रहा है

दिल्ली में कोरोना वॉरियर्स नर्सों ने कहा- नहीं मिल रहा है भरपेट खाना, 17 नर्सिंग स्टाफ लड़कियों को एक कमरे में रखा जा रहा है

Highlightsयूपी के जेएनएमसी अस्पताल के डॉक्टरों ने भी संसाधन के कमी की बात कही थी।देश भर के नर्सिंग स्टाफ इन दिनों 20-20 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त संसाधन नहीं दिया जा रहा है।

नई दिल्ली: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच दिल्ली के एलएनजीपी अस्पताल में काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स ने सरकारी तैयारी का फंडा फोड़ दिया है। इसके साथ ही वॉरियर्स ने कहा कि दर्जनों लोग गुजरात सदन में रह रहे हैं।

इन लोगों को भरपेट खाना नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही उन लोगों ने एएनआई को बताया कि 17 लड़कियों को एक कमरे में रखा जा रहा है। यही नहीं उनके लिए 2 बाथरूम है, जिसको दर्जनों से अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। यहां साफ सफाई की भी सही व्यवस्था नहीं है।

इससे पहले बीबीसी की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आया था कि जेएनएमसी के डॉक्टरों ने कहा कि उनके पास संदिग्ध मरीज़ों की जांच के लिए पर्याप्त टेस्टिंग किट मौजूद नहीं हैं।

जेएनएमसी के रेज़िडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) के महासचिव डॉक्टर मोहम्मद काशिफ़ ने कहा था कि कोरोना के बढ़ते कर्व को चपटा करने के लिए ज़रूरी है कि हर संदिग्ध की जाँच हो। कई बार कोरना के मरीज़ों के तुरंत लक्षण दिखाई नहीं देते। इसलिए जांच के नतीजों को पुख़्ता बनाने के लिए ज़रूरी है कि नाक और मुँह दोनों से सैम्पल लिया जाए। लेकिन यह स्वॉब आम रुई के टुकड़ों पर नहीं, सिर्फ़ रेलोन के बने टुकड़ों पर लिया जा सकता है।"

जेएनएमसी जैसे महत्वपूर्ण अस्पताल रेलोन के साथ साथ कोरोना की जांच करने वाली पूरी टेस्टिंग किट के लिए जूझ रहे हैं। डॉक्टर काशिफ़ जोड़ते हैं, "कोरोना की जांच करने के लिए ज़रूरी मीडिया और कल्चर अभी हमारे पास पुणे के वाइरलॉजी संस्थान से बनकर आता है। 

Web Title: Corona Warriors nurses in Delhi said - Can't find enough food, 17 nursing staff girls are being kept in a room

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे