कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: February 27, 2021 03:54 PM2021-02-27T15:54:09+5:302021-02-27T15:54:09+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 27 फरवरी शनिवार को पीटीआई-भाषा से जारी कोरोना वायरस से संबंधित देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि19 वायरस समीक्षा वृद्धि मामले

कोविड-19 मामलों में वृद्धि : कैबिनेट सचिव आठ राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

नयी दिल्ली, कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच कैबिनेट सचिव आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के साथ शनिवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में बताया।

दि11 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 16,488 नए मामले, 113 लोगों की मौत

नयी दिल्ली, देश में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 16,000 से अधिक मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गयी जबकि अब तक 1,07,63,451 लोग ठीक हो चुके हैं।

वि13 वायरस अमेरिका विधेयक

अमेरिका में प्रतिनिधि सभा ने 1900 अरब डॉलर के कोरोना वायरस राहत पैकेज को मंजूरी दी

वाशिंगटन, अमेरिका में संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने 1900 अरब डॉलर के कोरोना वायरस राहत पैकेज संबंधी विधेयक को शनिवार को मंजूरी दे दी।

प्रादे37 ओडिशा वायरस मामले

ओडिशा ने पृथक-वास के आदेश में संशोधन किया, कोविड-19 के 86 नए मामले

भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने शनिवार को कहा कि संक्रमण के लिहाज से ज्यादा जोखिम वाले पांच राज्यों से विमान या ट्रेन से आने पर लोगों को सप्ताह भर घर पर पृथक-वास में रहना होगा।

प्रादे4 असम वायरस जांच

हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 की जांच जारी रहेगी : असम सरकार

गुवाहाटी, असम सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 जांच स्थगित करने के पूर्व के आदेश पर उसने रोक लगा दी है और इन जगहों पर जांच जारी रहेगी।

प्रादे21 गुजरात वायरस रात्रि कर्फ्यू

गुजरात के चार प्रमुख शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू 15 दिन के लिए बढ़ाया गया

अहमदाबाद, गुजरात सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद अहमदाबाद सहित राज्य के चार प्रमुख शहरों में लगाया गया रात का कर्फ्यू 15 दिन और बढ़ाने का निर्णय किया है।

वि7 अमेरिका टीका चोरी

अमेरिका के टेनेसी में टीके की चोरी, एक काउंटी में बच्चों को टीका दिया गया

नैशविले (अमेरिका), अमेरिका में टेनेसी के स्वास्थ्य विभाग ने संघीय अधिकारियों को राज्य की सबसे बड़ी आबादी वाली काउंटी में कोविड-19 के टीके की कथित चोरी की जांच कराने का अनुरोध किया है।

प्रादे12 महाराष्ट्र वायरस ठाणे

ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 611 नए मामले, सात की मौत

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 611 और मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 2,63,625 पहुंच गए हैं।

प्रादे11 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 178 नए मामले, एक की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोरोना वायरस के 178 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 2.98 लाख के पार चले गए जबकि एक और संक्रमित के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 1,633 पहुंच गई है।

प्रादे18 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में एक हफ्ते में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में गत एक हफ्ते में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं आया और राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या मात्र तीन रह गई है।

प्रादे34 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आये

पुडुचेरी, पुडुचेरी में शनिवार की पूर्वाह्न 10 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20 नए मामले आए है जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,717 हो गई है।

प्रादे24 अंडमान वायरस मामले

अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में एक और व्यक्ति को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में अबतक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,017 हो गई है।

प्रादे7 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस के तीन नए मामले

आइजोल, मिजोरम में कोरोना वायरस के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कुल मामले 4,422 हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे