कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: January 25, 2021 01:54 PM2021-01-25T13:54:37+5:302021-01-25T13:54:37+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 25 जनवरी ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से सोमवार को कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं :

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 13,203 नए मामले, 131 लोगों की मौत

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,203 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,67,736 हो गई। वहीं संक्रमण से 131 और लोगों की मौत हुई, जो कि पिछले आठ महीने में सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रादे15 महाराष्ट्र वायरस स्वास्थ्यकर्मी

कोविड-19 महामारी में घर पर स्वास्थ्य सेवा लेने का चलन बढ़ा : विशेषज्ञ

पुणे, कोविड-19 महामारी के कारण लोगों ने न सिर्फ घर से काम किया बल्कि विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे लोगों को अस्पताल जाकर उपचार कराने के बजाय घर से स्वास्थ्य देखभाल सेवा का चयन करना पड़ा।

प्रादे13 पुडुचेरी वायरस मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 18 नए मामले

पुडुचेरी, पुडुचेरी में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 38,878 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रादे9 नोएडा वायरस मामले

नोएडा में कोरोना वायरस के छह नए मामले

नोएडा, नोएडा में सोमवार को कोविड-19 के छह नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 25,321 हो गयी है।

वि1 मेक्सिको वायरस राष्ट्रपति

मेक्सिको के राष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित

मेक्सिको सिटी, मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं तथा उनमें इसके मामूली लक्षण हैं।

वि2 ऑस्ट्रेलिया टीका मंजूरी

ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 टीके के इस्तेमाल की मंजूरी दी

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के चिकित्सा नियामक ने देश में कोरोना वायरस के पहले टीके के इस्तेमाल की मंजूरी दी है। इस मंजूरी से अगले महीने से देश में टीकाकरण की मुहिम शुरू होने का रास्ता खुल गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे